स्थगन के समय की होगी भरपाई… लोकसभा अध्यक्ष ने सांसदों को लंचब्रेक देने से किया इनकार, देखें VIDEO

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र का बुधवार यानी आज 7वां दिन था. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में आज सांसदों को लंचब्रेक देने से मना कर दिया है. उन्होंने कहा कि आज लगातार कामकाज होगा, ताकि जो समय स्थगन में गया है, उसकी कुछ हद तक भरपाई हो सके. दरअसल, विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के कई घटक दलों के सांसदों ने अदाणी ग्रुप से जुड़े मुद्दे को लेकर संसद भवन के मकर द्वार के निकट विरोध प्रदर्शन किया.

प्रवेश द्वार को अवरुद्ध करने पर बोले स्पीकर

इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर ओम बिरला ने कहा कि सदस्यों को पार्लियामेंट के प्रवेश द्वार को अवरुद्ध नहीं करना चाहिए. मैंने पूर्व में भी आग्रह किया था, फिर आज आग्रह कर रहा हूं. संसद भवन के प्रवेश द्वार पर अवरोध होने की शिकायत कई सदस्यों ने की है. मेरा सभी राजनीतिक पार्टियों से आग्रह है कि संसद भवन में आगमन के समय प्रवेश द्वार को अवरुद्ध नहीं करें. अध्यक्ष ने कहा कि खास तौर पर महिला सांसदों ने उनसे संसद में प्रवेश के समय कठिनाई होने की बात व्यक्तिगत तौर पर आकर कही है.

 जो समय स्थगन में गया है, उसकी तो भरपाई करनी होगी”

स्पीकर ओम बिरला ने कहा, “मैंने व्यवस्था दी है और पुन: आज व्यवस्था दे रहा हूं. सदस्यों को कोई परेशानी है तो मुझे आकर मिलें. लेकिन प्रवेश द्वार पर अवरोध नहीं हों. हमारा व्यवहार संसद की मर्यादा के अनुरूप हो.” इसके साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में आज भोजनावकाश नहीं होने की सूचना देते हुए कहा कि आज लगातार कामकाज होगा. उन्होंने कहा, “जो समय स्थगन में गया है, उसकी तो भरपाई करनी होगी.”

ये भी पढ़े :- ISRO की PROBA-3 मिशन स्थगित, जानें अब कब होगी लॉन्चिंग

Latest News

IES यूनवर्सटी में छात्रों के दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन, पद्मश्री अशोक भगत को “डॉक्टर ऑफ़ फिलासफी” की मानद उपाधि से किया गया सम्मानित 

आईईएस विश्वविद्यालय में बुधवार, 4 दिसम्बर को छात्रों के दीक्षांत समारोह का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ. इस समारोह...

More Articles Like This

Exit mobile version