आज लोकसभा में पेश होगा ‘One Nation, One Election’ बिल, भाजपा ने जारी की व्हिप

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Parliament Winter Session: लंबे इंतजार के बाद आज 17 दिसंबर को शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ बिल पेश किया जाएगा. इस विधेयक को कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पेश करेंगे. भारतीय जनता पार्टी ने अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार के बिल को NDA के घटक दलों का साथ मिल चुका है. वहीं, विपक्ष बिल के विरोध में है. ऐसे में आज सदन में फिर से हंगामा देखने को मिल सकता है.

दोपहर 12 बजे कानून मंत्री पेश करेंगे बिल

सूत्रों के मुताबिक, कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल आज दोपहर 12 बजे ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ से संबंधित विधेयकों को पेश करेंगे. इस बिल को लेकर विपक्ष आज लोकसभा में हंगामा कर सकते हैं. बता दें कि भारत में एक राष्ट्र एक चुनाव के लिए बीते गुरुवार को मोदी सरकार ऐतिहासिक कदम उठाते हुए केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कानून से जुड़े बिल को मंजूरी दे दी थी. वहीं, इससे पहले सितंबर महीने में कैबिनेट ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की उच्चस्तरीय कमेटी के प्रस्तावों को भी मंजूरी दे दी थी.

प्रस्तावित कानून के मुताबिक कैसे होगा चुनाव

प्रस्तावित कानून के मुताबिक 2 चरणों में इसे इंप्लीमेंट करने की तैयारी की जा रही है. पहले चरण में एक साथ लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव होंगे. वहीं, इसके 100 दिन के अंदर दूसरे चरण में नगर पालिकाओं और पंचायतों के चुनाव होंगे.

बीजेपी ने सांसदों के लिए जारी की व्हिप

आज दोपहर 12 बजे केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल इस बिल को लोकसभा में पेश करेंगे. इसके लिए भाजपा ने अपने सभी सांसदों को सदन में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने को कहा है. ऐसा माना जा रहा है कि अगर कोई बिल में मौजूद क्लॉज और तथ्यों को लेकर आपत्ति जताता है, तो सरकार इसे संसदीय समिति को भेज सकती है. फिलहाल सरकार ने इस बिल को पास कराने की पूरी तैयारी कर ली है.

ये भी पढ़ें- One Nation One Election Bill: लोकसभा में आज पेश होगा एक देश एक चुनाव बिल

Latest News

बांग्लादेश पर लगे आर्थिक प्रतिबन्ध, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘आज पूरे देश में आवाज जा रही है… ‘

Lucknow: बीजेपी के लोकप्रिय नेता और सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने बुधवार को लखनऊ के सरोजनीनगर में...

More Articles Like This