राष्ट्रवादी संस्था पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ रजिस्टर्ड ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपनी कोर कमेटी की बैठक चांदबाग उत्तर पूर्वी दिल्ली में आहूत की जिसमें सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि इस बार भाजपा को समर्थन देंगे. वहीं, संस्था के मुख्य संरक्षक इरफान अहमद साहब, राष्ट्रीय अध्यक्ष अहसान एवं दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष हाजी मुहम्मद इकबाल साहब ने पत्रकार वार्ता में कहा कि संस्था देशभर में पसमांदा मुस्लिम समाज के लिए काम कर रही है.
मोदी सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं से देश के समूचे पसमांदा मुस्लिम समाज को योजनाओं का लाभ मिल रहा है, जिसके कारण पसमांदा मुस्लिम समाज का उत्थान हुआ है. पिछले 60-65 वर्षों में कांग्रेस व अन्य सरकारों ने एवं आम आदमी पार्टी व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पिछले 11 वर्षों में पसमांदा मुस्लिम समाज को गुमराह कर वोट प्राप्त कर सत्ता प्राप्त की है, परंतु पसमांदा मुस्लिम समाज को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया है.
2014 से देश में जब से मोदी सरकार आई है तब से पसमांदा मुस्लिम समुदाय ने जनकल्याणकारी योजनाओं से चौमुखी विकास कर पसमांदा समाज को मुख्यधरा से जोड़ने का कार्य किया है. संस्था का राष्ट्रीय नेत्रत्व एवं दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली चुनाव में पसमांदा मुस्लिम समाज के मध्य जाकर बीजेपी के प्रत्याशियाें के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे. दिल्ली में पसमांदा मुस्लिम समुदाय जो कि मुस्लिम आबादी का 70 फीसदी है बीजेपी को वोट दिलाने का प्रयास करेगा.
प्रेस कांफ्रेंस में करावल नगर क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के पांच बार के विधायक मोहन सिंह बिष्ट जी भी मौजूद रहे. इस सर्वसम्मत प्रस्ताव में पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ ने तन-मन-धन हर तरह से भारतीय जनता पार्टी व कमल निशान को पूर्ण समर्थन देने का एलान कर दिया है.