करीब 27 साल के वनवास के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. आने वाले दिनों में भाजपा दिल्ली के मुख्यमंत्री की घोषणा करेगी. इस पर प्रसिद्ध राष्ट्रीय सामाजिक एवं कल्याणकारी राष्ट्रवादी संगठन पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ (पंजीकृत) के पदाधिकारियों ने सभी भाजपा नेताओं, विशेषकर दिल्ली के नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
इस संबंध में पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ (पंजीकृत) के मुख्य संरक्षक एवं विस्तारक इरफ़ान अहमद ने प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को दिए गए एक प्रेस बयान में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, चुनाव प्रभारी जय पांडा व भाजपा दिल्ली के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेव तथा नई दिल्ली की लोकसभा सांसद, विशेष रूप से मालवीय नगर से विधायक सतीश उपाध्याय, नई दिल्ली से प्रवेश वर्मा एवं मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट, संगम विहार से चंदन चौधरी, बवाना से रवीन्द्र कुमार एवं अन्य भाजपा विधायकों को राजधानी की इस शानदार जीत पर बधाई एवं शुभकामनाएं व्यक्त की.
आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ ने पूरी दिल्ली के पसमांदा मुसलमानों से भाजपा के उम्मीदवारों को वोट देने की विशेष अपील की थी. दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान समिति की कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें संरक्षक सरफराज अली, राष्ट्रीय मंत्री अकरम शाह, राष्ट्रीय महामन्त्री फखरुद्दीन सैफी, हाजी कल्लू, मौहम्मद इकबाल, राजिक फर्शीवाला कुरैशी, सुलेमान भाई गढ़या, एहतिशाम भाई आदि ने भाग लिया था, जिसमें पसमांदा मुस्लिम समुदाय से विशेष अपील की गई थी कि इस बार दिल्ली में भाजपा को सत्ता में लाना बहुत जरूरी है, क्योंकि आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और संरक्षण में देश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है, लेकिन दुर्भाग्य से पिछले 27 वर्षों में वो काम नहीं हो पाए, जो देश की राजधानी दिल्ली में होने चाहिए थे, जिससे वास्तव में ऐसा लगे कि यह भारत की राजधानी है, जबकि भाजपा के शासन में अन्य प्रांतों में काफी विकास हो रहा है और सभी राज्यों में लोगों के कल्याण और भलाई के लिए कई योजनाएं भी लागू की जा रही हैं.
श्री नरेंद्र मोदी को जात है दिल्ली की जीत का श्रेय- मौहम्मद इरफान अहमद
दरअसल, भारत सरकार के अधीन केंद्रीय वक्फ परिषद एवं अखिल भारतीय हज समिति के पूर्व सदस्य, रेलवे बोर्ड रेलवे मंत्रालय (पीएसी) के सदस्य रहे तथा भाजपा की ओर से राजधानी के ओखला विधानसभा क्षेत्र से विधायक का चुनाव भी लड़ चुके मौहम्मद इरफान अहमद ने खुशी जाहिर करते हुए ‘मीडिया के प्रतिनिधियों’ से बातचीत में कहा कि दिल्ली की जीत का श्रेय श्री नरेंद्र मोदी को जाता है, क्योंकि आज पूरे देश में सबसे बेहतरीन और शानदार विकास कार्य हो रहे हैं और हर वर्ग व हर समुदाय के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है.
बहरहाल अब डबल इंजन की सरकार में पूरी दिल्ली चमकेगी, इसका पूरा भरोसा हम आपको देते हैं. अल्हाज इरफ़ान ने आगे कहा कि हमें यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि हमारे संगठन की अपील का बहुत बड़ा असर हुआ, इसलिए पिछड़े पसमांदा मुसलमानों ने भाजपा के उम्मीदवारों को वोट दिया, जो अपने आप में बड़ी बात है. इस बीच पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ के के राष्ट्रीय अध्यक्ष एहसान अब्बासी व अन्य पदाधिकारियों ने भी पत्रकारों से बातचीत में भाजपा व उससे जुड़े सभी विजयी प्रत्याशियों विशेषकर मालवीय नगर से जीते एनडीएमसी के पूर्व वाइस चेयरमैन, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा सतीश उपाध्याय व मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट को बधाई दी है.