“सब कुछ छोड़कर हिमालय जा रहे हो”, मंच पर PM Modi ने पवन कल्याण से क्यों किया ये सवाल

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi on Pawan Kalyan: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी का अलग अंदाज देखने को मिला. इस कार्यक्रम में शामिल होने वाली सभी दिग्गज नेताओं का पीएम मोदी ने अभिवादन किया. रामलीला मैदान के मंच से एक नजारे ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया और वो था पीएम मोदी की आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण (Pawan Kalyan) से मुलाकात.

पीएम मोदी ने की पवन कल्याण से चुहलबाजी

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जब पवन कल्याण मंच पर आए तब उनके लुक ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इस कार्यक्रम में पवन कल्याण सादे सूती कपड़े पहने हुए नजर आए. उनका ये अलग लुक देखकर पीएम मोदी ने उनसे पूछा कि “क्या तुम सब कुछ छोड़कर हिमालय जा रहे हो?” पीएम मोदी का ये सवाल सुनकर पवन कल्याण हंस पड़े और उन्होंने कहा कि अभी बहुत काम करना बाकी है, हिमालय इंतजार कर सकता है.

तीर्थयात्रा पर गए थे पवन कल्याण

दरअसल, एक्टर कल्याण हाल ही में तीर्थयात्रा पर गए थे. इस दौरान उन्होंने दक्षिण भारत के मंदिरों को भी दौरा गिया. इसके साथ ही उन्होंने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई. एक्टर की आध्यात्मिक यात्रा सोशल मीडिया पर चर्चा की विषय रही थी.

समारोह में ये हस्तियां हुई शामिल

बता दें कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने रेखा गुप्ता के साथ, प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा, रविंदर इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज सिंह को मंत्री पद की शपथ दिलाई. इस समारोह में पीएम मोदी, भाजपा के शीर्ष नेता और एनडीए के नेता शामिल हुए.

Latest News

Mauritius के राष्ट्रीय दिवस समारोह में PM मोदी होंगे मुख्य अतिथि, प्रधानमंत्री डॉ. नवीन रामगुलाम ने भेजा आमंत्रण

PM Modi Mauritius Visit: मॉरीशस के पीएम डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने संसद में एक अहम बयान दिया. उन्होंने अपने...

More Articles Like This

Exit mobile version