Pema Khandu Oath Ceremony: तीसरी बार अरुणाचल प्रदेश के सीएम बने पेमा खांडू, शपथग्रहण में शामिल हुए अमित शाह और JP नड्डा

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pema Khandu Oath Ceremony: पेमा खांडू ने अरुणाचल प्रदेश के सीएम पद की शपथ ग्रहण कर ली. इसी के साथ पेमा खांडू लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए अरूणाचल प्रदेश के सीएम बन गए हैं. शपथ ग्रहण समारोह में चौना मीन ने अरुणाचल प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. बता दें, बुधवार को एक बैठक के दौरान खांडू को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया.

शपथ ग्रहण समारोह में अमित शाह, जेपी नड्डा सहित कई नेता रहे मौजूद

मुक्तो विधानसभा क्षेत्र से विधायक पेमा खांडू को राज्यपाल के टी परनाइक ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई अन्य नेताओं की मौजूदगी में शपथ दिलाई. पेमा खांडू के साथ 11 अन्य विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली.

बीजेपी ने कितनी सीटें जीती थी ?

सत्तारूढ़ बीजेपी ने 60 सदस्यीय विधानसभा में 46 सीटें जीती थीं, जबकि एनपीपी ने 5, एनसीपी ने तीन, पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचलने दो सीटें जीती थीं. वहीं कांग्रेस ने एक सीट और निर्दलीय उम्मीदवारों ने तीन सीटों पर जीत हासिल की थी.

यह भी पढ़े: Red Fort Terror Attack: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पाकिस्तानी आतंकी आरिफ की दया याचिका की खारिज, आगे क्या होगा?

More Articles Like This

Exit mobile version