Pema Khandu Oath Ceremony: पेमा खांडू ने अरुणाचल प्रदेश के सीएम पद की शपथ ग्रहण कर ली. इसी के साथ पेमा खांडू लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए अरूणाचल प्रदेश के सीएम बन गए हैं. शपथ ग्रहण समारोह में चौना मीन ने अरुणाचल प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. बता दें, बुधवार को एक बैठक के दौरान खांडू को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया.
#WATCH पेमा खांडू ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। pic.twitter.com/nnL9FC2bJP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2024
शपथ ग्रहण समारोह में अमित शाह, जेपी नड्डा सहित कई नेता रहे मौजूद
मुक्तो विधानसभा क्षेत्र से विधायक पेमा खांडू को राज्यपाल के टी परनाइक ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई अन्य नेताओं की मौजूदगी में शपथ दिलाई. पेमा खांडू के साथ 11 अन्य विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली.
#WATCH चौना मीन ने अरुणाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। pic.twitter.com/jubj1l4ga7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2024
बीजेपी ने कितनी सीटें जीती थी ?
सत्तारूढ़ बीजेपी ने 60 सदस्यीय विधानसभा में 46 सीटें जीती थीं, जबकि एनपीपी ने 5, एनसीपी ने तीन, पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचलने दो सीटें जीती थीं. वहीं कांग्रेस ने एक सीट और निर्दलीय उम्मीदवारों ने तीन सीटों पर जीत हासिल की थी.