Maharashtra New CM: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुती ने एकतरफा जीत हासिल की थी, लेकिन यहां सीएम पद को लेकर लगातार सियासी हलचल मची हुई है. राजनीति गलियारों में महाराष्ट्र में सीएम के नाम पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है. इसी बीच शिवसेना नेता और कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे का एक बड़ा बयान सामने आया है.
एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान
शिवसेना नेता और कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य की जनता उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है. वहीं, इससे पहले शिंदे ने कहा था कि अगर गठबंधन में अजित पवार की एनसीपी नहीं होती तो उनकी 90 से 100 सीटों पर चुनाव लड़ती और उनकी सीटें और ज्यादा होती.
‘मैं जनता का मुख्यमंत्री हूं’
मीडिया से बातचीत के दौरान एकनाथ शिंदे ने कहा, “मैं जनता का मुख्यमंत्री हूं. मैं हमेशा ही ये कहता आया हूं कि मैं एक मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ एक आम आदमी भी हूं. मैं लोगों की समस्या को जानता हूं और उनके दर्द को समझता भी हूं. मैंने उनकी समस्याओं को दूर करने की कोशिश की है. मैं आम लोगों के लिए काम करता हूं. इसी वजह से लोग मानते हैं कि मुझे ही मुख्यमंत्री बनना चाहिए.”
5 दिसंबर को महायुति की सरकार का शपथ ग्रहण समारोह
वहीं, रविवार को भाजपा के नेता प्रवीण दरेकर ने कहा, “महायुति में कुछ भी घमासान नहीं है. इसमें अच्छी तरह से समन्वय और तालमेल है. अब, 5 दिसंबर को महायुति की सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा. तीनों पार्टी के नेता शपथ लेंगे.”
‘तीनों पार्टियां एक साथ मिलकर चलेंगी’
एकनाथ शिंदे से जुड़े एक सवाल के जवाब में भाजपा नेता प्रवीण दरेकर ने कहा, “जब वह थक जाते हैं तो आराम करने गांव चले जाते हैं. लेकिन, अभी सभी लोग इसका राजनीतिक मुद्दा बना रहे हैं.” प्रवीण दरेकर ने आगे कहा, “तीनों पार्टियां भाजपा, शिवसेना और एनसीपी एक साथ मिलकर चलेंगी. अगर एक साथ नहीं चली तो लोगों को अच्छा संदेश नहीं जाएगा, यह कल्पना तीनों पार्टियों के नेताओं को है.”