पीलीभीत में एनकाउंटर, गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर हमला करने वाले 3 खालिस्‍तानी आतंकी ढेर

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pilibhit Encounter: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने पीलीभीत के पूरनपुर इलाके में मुठभेड़ के दौरान तीन कुख्यात अपराधियों को ढेर कर दिया. उत्तर प्रदेश पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने पंजाब के गुरदासपुर जिले में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड बम हमले के तीन अपराधियों को ढेर कर दिया. कुख्यात क्रिमिनल्स के पास से दो एके 47 और 2 ग्लॉक पिस्टल भी बरामद किए गए.

दरअसल, गुरुदासपुर की पुलिस चौकी पर ग्रेनेड बम हमले के बाद से ही उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस तीनों कुख्यात अपराधियों की तलाश कर रही थी. वहीं, आज सोमवार को गुप्त सूचना मिलने पर पंजाब और पीलीभीत पुलिस की टीम ने तीनों कुख्यात क्रिमिनल्स को पीलीभीत के पूरनपुर इलाके में घेर लिया.

Untitled

आतंकी खालिस्‍तानी कमांडो फोर्स के सदस्‍य थे तीनों

इस दौरान पुलिस टीम से घिरने का अहसास होने के बाद तीनों अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद यूपी और पंजाब पुलिस की टीम और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस ने मुठभेड़ में तीनों अपराधियों को मार गिराया. अब इस मामले में पीलीभीत पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है. खबरों के मुताबिक, तीनों अपराधी आतंकी खालिस्‍तानी कमांडो फोर्स के सदस्‍य थे.

पुलिस ने बताई अपराधियों की पहचान

पीलीभीत पुलिस ने अपराधियों की पहचान की है. गुरविंदर सिंह पुत्र गुरुदेव सिंह (25) निवासी मोहल्ला कलानौर थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि पुत्र रंजीत सिंह उर्फ जीता (23) निवासी ग्राम अगवान थाना कलानौर जिला गुरदासपुर और जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18) निवासी ग्राम निक्का सूर थाना कलानौर जिला गुरदासपुर पंजाब के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- भारत एक्सप्रेस के CMD उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस से की मुलाकात, दी बधाई

Latest News

ऊना में वारदातः भूमि विवाद में गोली मारकर पिता-पुत्र की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

ऊनाः हिमाचल प्रदेश से सनसनीखेज वारदात की खबर आ रही है. यहां ऊना जिले में जमीनी विवाद में एक...

More Articles Like This