PM Modi ने भारवाड़ समुदाय से ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत की प्राकृतिक खेती अपनाने और पेड़ लगाने की अपील 

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुजरात (Gujarat) के भारवाड़ समुदाय से ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत प्राकृतिक खेती अपनाने और पेड़ लगाने की अपील की है. मुख्य रूप से उन्होंने पशुपालन करने वाले समुदाय से देश को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने में योगदान देने का आग्रह किया. बता दें कि पीएम मोदी ने अहमदाबाद के धोलेरा तालुका के बावलियाली धाम में एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में पहुँचे समुदाय के सदस्यों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित भी किया.

प्राकृतिक खेती अपनाएं और एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत एक पेड़ भी लगाएं

पीएम मोदी ने कहा कि हमने अपनी धरती मां को बहुत पीड़ा दी है, क्योंकि हम लगातार पानी खींचते रहे और फिर उसमें जहरीले रसायन डालते रहे. अब इसे फिर से स्वस्थ बनाने की जिम्मेदारी हमारी है. उन्होंने कहा कि गाय का गोबर धरती को पुनर्जीवित करने में मदद कर सकता है. मैं आप सभी से प्राकृतिक खेती अपनाने और धरती मांग की सेवा करने का आग्रह करता हूं. उन्होंने कहा कि लोग प्राकृतिक खेती अपनाएं और एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत एक पेड़ भी लगाएं. उन्होंने समुदाय से अपील की कि वे अपने मवेशियों को खुरपका-मुंहपका रोग से बचाव के लिए केंद्र की ओर से निःशुल्क उपलब्ध कराए जाने वाले टीके अवश्य लगवाएं. पीएम मोदी ने समुदाय से अपील की कि वे परिस्थितियों के अनुसार बदलाव लाएं और अपनी बेटियों को कंप्यूटर चलाना सिखाएं.

पशुपालकों को भी मिल रहा किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ

पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमें अगले 25 वर्षों में विकसित भारत का निर्माण करना है और इसके लिए मुझे आपके समुदाय का समर्थन चाहिए और मेरा दृढ़ विश्वास है कि पहला कदम हमारे गांवों को विकसित बनाना है. उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड पहले सिर्फ किसानों को ही दिया जाता था. अब हमने इसका लाभ पशुपालकों को भी दिया है, जिससे वे कम ब्याज दर पर ऋण ले सकते हैं. पीएम ने कहा कि हम देशी गोजातीय नस्लों के संरक्षण के लिए राष्ट्रीय गोकुल मिशन भी चला रहे हैं. आपको इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए.
Latest News

इजिप्ट में बड़ा हादसा, रेड सी में डूबी टूरिस्ट पनडुब्बी, 6 लोगों की मौत

Egypt: इजिप्ट के हर्गड़ा शहर के पास रेड सी में बड़ा हादसा हो गया. यहां एक टूरिस्ट पनडुब्बी डूबने...

More Articles Like This