PM Narendra Modi: आयुर्वेद दिवस के खास मौके पर आज पीएम मोदी ने देश के बुजुर्गों को एक बड़ा गिफ्ट दिया है. देश की सरकार ने देश के वृद्ध लोगों के लिए दीवाली का तोहफा दिया है. आज पीएम मोदी ने स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है. पीएम मोदी ने धनतेरस और भगवान धनवंतरी की जयंती के पावन अवसर पर देशवासियों को बधाई भी दी है. इसी के साथ आज पीएम मोदी ने दिल्ली और पश्चिम बंगाल के बुजुर्गों से माफी मांगी है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि वह इन बुजुर्गों की सेवा नहीं कर सकेंगे. आइए आपको बताते हैं आखिर पीएम मोदी ने ऐसा क्यों कहा?
जानिए क्या बोले पीएम मोदी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं दिल्ली और पश्चिम बंगाल के 70 वर्ष से अधिक उम्र के हर बुजुर्ग से क्षमा मांगता हूं कि मैं आपकी सेवा नहीं कर पाऊंगा. मुझे पता तो चलेगा कि आपको कष्ट है, लेकिन मैं आपको सहाय नहीं कर पाऊंगा, क्योंकि अपने राजनीति स्वार्थ के कारण दिल्ली और पश्चिम बंगाल की सरकार ‘आयुष्मान भारत योजना’ से जुड़ नहीं रही है.
मैं दिल्ली और पश्चिम बंगाल के 70 वर्ष से अधिक उम्र के हर बुजुर्ग से क्षमा मांगता हूं कि मैं आपकी सेवा नहीं कर पाऊंगा।
मुझे पता तो चलेगा कि आपको कष्ट है, लेकिन मैं आपको सहाय नहीं कर पाऊंगा, क्योंकि अपने राजनीति स्वार्थ के कारण दिल्ली और पश्चिम बंगाल की सरकार ‘आयुष्मान भारत… pic.twitter.com/C6JueJFSJp
— BJP (@BJP4India) October 29, 2024
इसी के साथ पीएम मोदी ने कहा कि इस राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना का लक्ष्य अस्पताल में भर्ती होने के खर्चों के लिए ₹5 लाख तक का व्यापक कवरेज प्रदान करना है, लेकिन अफसोस की बात है कि राजनीतिक हितों ने आपके राज्यों में इसके कार्यान्वयन में बाधा उत्पन्न की है.