PM मोदी ने मंत्रियों से मांगा अगले 5 वर्ष का रोडमैप, 100 दिन के एक्शन प्लान की भी देनी होगी जानकारी

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

New Delhi: एक महीने बाद देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को कैबिनेट मीटिंग की. मीटिंग के दौरान उन्होंने सभी मंत्रियों को अगले 100 दिनों की कार्ययोजना और एक्शन प्लान मांगा है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने सभी मंत्रियों से अगले पांच वर्ष का रोडमैप देने को कहा है. बैठक में पीएम मोदी ने कहा, कौन मंत्री रिपीट होगा या नहीं ये सोचे बिना अपने आइडिया और एक्शन प्लान और रोडमैप पीएमओ को सौंपे. बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई बड़े और अहम फैसले लिए गए थे. कैबिनेट ने गन्ना खरीद की कीमत में 8 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूदी दी है. कैबिनेट ने गन्ना खरीद की कीमत को 315 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 340 रुपए प्रति क्विंटल करने का फैसला किया है. इस तरह सरकार ने गन्ने की कीमत में 25 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है.

गन्ना खरीद की कीमतों मेें किया इतना इजाफा

कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि मोदी सरकार ने बीते 10 सालों में किसानों का आय दोगुना करने के लिए अनेक बड़े कदम उठाए हैं. उन्होंने आगे कहा, 2014 से पहले किसानों को खाद बीज के लिए सड़क पर उतरना पड़ता था. इस दौरान किसानों को गन्ने की सही कीमत भी नहीं मिलती थी. गन्ना भुगतान के लिए दो-दो साल तक इंतजार करना पड़ता था.

उन्‍होंने कहा, 2019-20 में गन्ना किसानों को 75 हजार 854 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया. 2020-21 में 93 हजार 11 करोड़ रुपए का भुगतान और 2021-22 में 1.28 लाख करोड़ रुपए का भुगतान गन्ना किसानों को किया गया है. वहीं 2022-23 में सरकार ने 1.95 लाख करोड़ रुपए का भुगतान सरकार ने किया है. केंद्रीय मंऋी ने ये भी कहा कि ये सभी पैसे किसानों के खाते में सीधे भेजे गए हैं.

ये भी पढ़े: PM Modi On Article 370: पीएम मोदी की तारीफ सुनकर खुशी से झूम उठीं यामी गौतम, बोलीं- ‘गर्व की बात थी…’

More Articles Like This

Exit mobile version