Atal Setu: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के नासिक में रोड शो कर रहे हैं. मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक (एमटीएचएल) का उद्घाटन करने के लिए मुंबई जाने से पहले वह शहर के श्री कालाराम मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के सबसे लम्बे समुद्री पुल मुंबई ट्रांस हारबर लिंक का उद्धघाटन करेंगे.
21.8 किलोमीटर लंबा समुद्री पुल, जिसका नाम अटल बिहारी वाजपेयी सेवरी-न्हावा शेवा अटल सेतु है, 17,840 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है. दक्षिण मुंबई को नवी मुंबई सिवड़ी और न्हावा शेवा के बीच) से जोड़ने वाला यह पुल मौजूदा दो घंटे की यात्रा को घटाकर लगभग 15-20 मिनट कर देगा.
पीएम मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर है ,और राज्य में 30,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का अनावरण करेंगे. यात्रा के दौरान, प्रधान मंत्री ईस्टर्न फ्रीवे के ऑरेंज गेट को जोड़ने वाली एक भूमिगत सड़क सुरंग की आधारशिला भी रखेंगे और राज्य में नमो महिला सशक्तीकरण अभियान की शुरुआत करेंगे.
“प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण शहरी परिवहन बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी को मजबूत करके नागरिकों के लिए ‘आवागमन की आसानी’ में सुधार करना है. मुंबई ट्रांसहार्बर लिंक (एमटीएचएल), जिसे अब ‘अटल बिहारी वाजपेयी सेवरी – न्हावा शेवा अटल सेतु’ नाम दिया गया है .
इसके अलावा, “प्रधानमंत्री नवी मुंबई में सार्वजनिक कार्यक्रम में 12,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, राष्ट्र को समर्पित करेंगे और आधारशिला रखेंगे.” पीएम मोदी नासिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का भी उद्घाटन करेंगे . राष्ट्रीय युवा महोत्सव हर साल 12 से 16 जनवरी तक आयोजित किया जाता है.