उत्तराखंड के लोकपर्व इगास बग्वाल (Igaas Bagwal) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पौड़ी गढ़वाल से सांसद अनिल बलूनी के दिल्ली स्थित आवास पहुंचे. इस पारंपरिक पर्व को मनाने के लिए पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के साथ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई प्रमुख नेता भी उपस्थित थे. पीएम मोदी ने उत्तराखंड के लोकपर्व इगास बग्वाल पूजा अर्चना की और इगास की शुभ ज्योति भी प्रज्वलित की. बता दें कि भाजपा सांसद अनिल बलूनी हर साल यह पर्व मनाते हैं, लेकिन इस बार पीएम मोदी के समारोह में शामिल होने से यह और भी खास हो गया.
समारोह में पीएम मोदी शामिल
समारोह में पीएम मोदी के साथ साधु-संत भी नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी ने उत्तराखंड की पारंपरिक टोपी पहनी हुई है. इस मौके पर पीएम मोदी ने अनिल बलूनी के आवास पर गौ पूजन, तुलसी पूजन कर इगास की ज्योति प्रज्वलित की.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi attends the Igaas program at the BJP MP from Pauri Garhwal, Anil Baluni's residence in Delhi
(Source: PMO) pic.twitter.com/NBG0ZbPs6O
— ANI (@ANI) November 11, 2024
पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को दी बधाई
पीएम मोदी ने उत्तराखंड समेत सभी देशवासियों को इगास पर्व की बहुत-बहुत बधाई दी. सोशल मीडिया मंच एक्स पर पीएम मोदी ने पोस्ट किया, ”उत्तराखंड के मेरे परिवारजनों सहित सभी देशवासियों को इगास पर्व की बहुत-बहुत बधाई! दिल्ली में आज मुझे भी उत्तराखंड से लोकसभा सांसद अनिल बलूनी जी के यहां इस त्योहार में शामिल होने का सौभाग्य मिला. मेरी कामना है कि यह पर्व हर किसी के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली लाए.”
उत्तराखंड के मेरे परिवारजनों सहित सभी देशवासियों को इगास पर्व की बहुत-बहुत बधाई! दिल्ली में आज मुझे भी उत्तराखंड से लोकसभा सांसद अनिल बलूनी जी के यहां इस त्योहार में शामिल होने का सौभाग्य मिला। मेरी कामना है कि यह पर्व हर किसी के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली लाए।@anil_baluni pic.twitter.com/KERvqmB6eA
— Narendra Modi (@narendramodi) November 11, 2024