PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को ‘पंचायती राज दिवस’ के मौके पर आयोजित होने वाले एक समारोह में शामिल होने के लिए बिहार का दौरा करेंगे. यह जानकारी केंद्रीय पंचायत राज मंत्री राजीव रंजन सिंह ने शनिवार को दी.
बता दें कि राजीव रंजन सिंह जदयू नेता प्रदेश भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं से बात कर रहे थे, जहां बिहार में राजग के नेताओं ने पीएम मोदी के 24 अप्रैल के दौरे की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक में हिस्सा लिया. बैठक को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी संबोधित किया. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मधुबनी के अधिकारियों से बातचीत की. मधुबनी उत्तर बिहार का वह जिला है जहां पीएम मोदी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘‘पंचायत दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री का मधुबनी दौरा ऐतिहासिक होगा.” उन्होंने कहा, “बिहार के मधुबनी में पीएम नरेंद्र मोदी का एक भव्य और ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम में लाखों की संख्या में लोग शामिल होंगे. इस कार्यक्रम के जरिए 5 लाख 20 हजार नए मकानों का लाभ पीएम आवास योजना के तहत दिया जाएगा. जिसकी कुल लागत 8000 करोड़ रुपये हो जाएगा.
शिवराज सिंह ने कहा कि पिछले साल 7 लाख 90 हजार मकान दिए जा चुके हैं और अब बचे हुए मकानों का वितरण पीएम मोदी के हाथों होगा. उन्होंने बताया कि पंचायती राज दिवस पर एक बड़ा राष्ट्रीय सम्मेलन भी होगा, जिसमें देशभर के चुने हुए प्रतिनिधि शामिल होंगे और कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया जाएगा.
इस साल 20 लाख लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य
केंद्रीय मंत्री ने बिहार सरकार के कामकाज की तारीफ करते हुए कहा कि ग्रामीण विकास योजनाओं का बिहार में बेहतरीन तरीके से क्रियान्वयन हो रहा है. उन्होंने बताया कि अब तक 3 लाख से ज्यादा ‘लखपति दीदी’ बन चुकी हैं, और इस साल 20 लाख लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के कामकाज की तारीफ की. उन्होंने कहा, “सीएम नीतीश के नेतृत्व में सरकार अच्छा काम कर रही है. मैं इसके लिए उन्हें बधाई देता हूं.”