पीएम मोदी ने बताया एनडीए और मनमोहन सरकार के बजट में फर्क, जानिए क्या कहा?

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi CII Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) सम्मेलन में पूर्व की यूपीए सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने ‘शरीर की सूजन’ का उदारहण देते हुए वर्तमान सरकार और यूपीए सरकार के बजट के बीच अंतर समझाया. आइए आपको बताते हैं पीएम मोदी ने क्या कहा..?

पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में कहा कि जैसे कोई कमजोर व्यक्ति होता है, जिसका वजन कम है, लेकिन उसके शरीर में किसी बीमारी के कारण सूजन आ जाए और पहले की तुलना में कपड़े छोटे होने लग जाएं तो क्या हम उसे हेल्दी मानेंगे. देखने में वो हेल्दी लगेगा, लेकिन वह होता तो कमजोर है. ठीक इसी तरह 2014 से पहले बजट का यही हाल था.

जानिए क्या बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि पहले यूपीए सरकार के बजट के दौरान बड़ी घोषणाएं इसलिए की जाती थीं कि जीडीपी की सेहत अच्छी है. लेकिन सच्चाई है ये है कि बजट में जो घोषणाएं होती थी वो भी जमीन पर पूरी तरह नहीं उतर पाती थीं. ये लोग इंफ्रास्ट्रक्चर पर तय की गई घोषित राशि भी नहीं खर्च पाते थे. योजनाओं को तय समय पर पूरा करने को लेकर भी पहले की सरकारों का कोई जोर नहीं था. हमने 10 सालों में इस स्थिति को बदला है.

मंगलवार को पीएम मोदी ने नई दिल्ली में भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की तरफ से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी इस साल पेश हुए बजट के बारे में बताया और उसकी उपलब्धियों को बताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे याद है, महामारी के समय आप और हम चर्चा कर रहे थे और चर्चा का विषय रहता था- गेटिंग थ्रो बैक, तब मैंने आपसे कहा था कि भारत बहुत ही जल्द विकास के पथ पर दौड़ेगा. आज भारत 8 प्रतिशत की रफ्तार से ग्रो कर रहा है. आज हम सभी चर्चा कर रहे हैं- जर्नी टुवर्ड्स विकसित भारत. आज भारत, दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी आर्थिक ताकत है और वो दिन दूर नहीं जब भारत, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.

यह भी पढ़ें: Anurag Thakur ने Rahul Gandhi पर साधा निशाना, कहा- ‘जिनकी जाति का पता नहीं, वो…’

हमारी सरकार ने देश में इंडस्ट्रीज को बढ़ाया

इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि मैं जिस बिरादरी से आता हूं, उस बिरादरी की पहचान बन गई है कि चुनाव से पहले जो बातें करते हैं, वो चुनाव के बाद भुला देते हैं, लेकिन मैं उस बिरादरी में अपवाद हूं. इसलिए मैं आपको याद दिलाता हूं कि मैंने कहा था कि मेरे तीसरे टर्म में देश, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. पीएम मोदी ने कहा कि भारत बहुत सधे हुए कदमों से लगातार आगे बढ़ रहा है.

उन्होंने कहा कि साल 2014 में हमारी सरकार बनी तो सबसे बड़ा प्रश्न यही था कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर कैसे लाएं. 2014 के पहले फ्रैजाइल 5 वाली स्थिति और लाखों-करोड़ों के घोटाले के बारे में हर किसी को पता है कि हमारी अर्थव्यवस्था की क्या स्थिति थी. इसकी बारीकियां सरकार ने व्हाइट पेपर जारी कर देश के सामने रख दिया. मैं अपेक्षा करता हूं कि आप जैसे लोग और संगठन उस पर जरूर अध्ययन करें. भारत और भारत की इंडस्ट्रीज को उस महासंकट से निकालकर हम इस ऊंचाई पर लाए हैं.

पीएम मोदी ने यूपीए और एनडीए सरकार में अंतर भी बताया

इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि 2004 में यूपीए सरकार की शुरुआत हुई और यूपीए सरकार के पहले बजट में कैपिटल एक्सपेंडीचर करीब 90 हजार करोड़ रुपए था. 10 साल सरकार चलाने के बाद यानी 2014 में यूपीए सरकार कैपिटल एक्सपेंडीचर का बजट 2 लाख करोड़ रुपये पहुंचा पाई थी. आज कैपिटल एक्सपेंडीचर का बजट 11 लाख करोड़ रुपये ये भी ज्यादा है.

द प्रिंटलाइंस-

More Articles Like This

Exit mobile version