उत्‍तराखंड स्‍थापना दिवस पर PM मोदी ने दी बधाई, उत्‍तराखंडवासियों से किए ये 9 आग्रह

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Uttarakhand Foundation Day: आज से रजत जयंती वर्ष का शुभारम्भ हो रहा है, यानी आज से उत्तराखंड अपने 25वे प्रवेश कर रहा है.. कहकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो के जरिए उत्तराखंड को 25वें वर्ष में प्रवेश करने की शुभकामनाएं दी। प्रदेशवासियों को शुभकानाएं देने के साथ ही उन्होंने आज नौ नवंबर को नौ आग्रह किए। उन्होंने कहा कि हमें अब उज्जवल भविष्य के लिए अगले 25 वर्ष की यात्रा शुरू करनी है। ये यात्रा ऐसे समय में शुरू होगी जब देश भी 25 वर्षों के अमृत काल में है।

उत्तराखंड में विकास का महायज्ञ चल रहा है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, उत्तराखंड में विकास का महायज्ञ चल रहा है। आज मैं उत्तराखंड के राज्य स्थापना दिवस के मौके पर लोगों से नौ आग्रह कर रहा हूं, जिसमें पांच आग्रह उत्तराखंड के लोगों से और चार आग्रह पयर्टकों से हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड जिस सपने के साथ बना उसे साकार किया जा रहा है। मैंने बाबा केदारनाथ के चरणों में बैठकर कहा था कि ये दशक उत्तराखंड का दशक है। मेरा ये विश्वास अडिग है और सरकार इसे साकार कर रही है। कई मामलों में उत्तराखंड देश में नंबर वन है।

UCC सेकुलर सिविल कोड- PM मोदी

उत्तराखंड राज्य ऐसे निर्णय ले रहा है, जो हमारे पूरे देश के लिए एक उदाहरण के तौर पर सामने आ रही हैं। PM मोदी ने कहा उत्तराखंड राज्य ने गहन अध्ययन करने के बाद राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किया, जिसे मैं सेकुलर सिविल कोड कहता हूं। इसके अलावा राज्य सरकार ने युवाओं का भविष्य सुरक्षित करने के लिए राज्य में नकल विरोधी कानून लागू किया आज उत्तराखंड में नकल माफिया पर सख्त कार्यवाई की जा रही है। इसके अलावा उन्होंने कहा, आज 9 नवंबर उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मैं सभी उत्तराखंड वासियों और उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों से नौ आग्रह कर रहा हूं।

  • राज्य की स्थानीय बोलियों (गढ़वाली, कुमाऊंनी, जौनसारी ) को संरक्षित करें, और अपनी आने वाली पीढ़ियों को ये बोलियां जरूर सिखायें
  • उत्तराखंड माँ नंदा की भूमि है और यहाँ की हर महिला मां नंदा का स्वरूप। प्रकृति की सुरक्षा के लिए “एक पेड़ माँ नंदा के नाम”।
  • राज्य के नदी, धारों, नालों का संरक्षण करें।
  • अपनी जड़ों से जुड़े रहे। अपने गांव लगातार जाते रहें, खासकर रिटायरमेंट के बाद तो जरूर जाएं।
  • अपने गांव के पुराने घरों जिन्हें आप तिबारी वाले घर कहते हैं। इन घरों को भूल नहीं, इन पुराने घरों को आप लोग होम स्टे बनाकर अपनी आमदनी का साधन बना सकते हैं।
  •  जब भी आप पहाड़ों पर घूमे तो स्वच्छता का ध्यान रखें।
  • वोकल फॉर लोकल का ध्यान रखें कम से कम पाँच प्रतिशत खर्च स्थानीय प्रोडक्ट पर खर्च करें।
  • पहाड़ पर ट्रैफिक नियमों का ध्यान रखें।
  • धार्मिक स्थलों के रीति रिवाजों, का ध्यान रखें मर्यादा का ध्यान रखें।

डबल इंजन सरकार ने उठाए ठोस कदम: पुष्‍कर सिंह धामी

वहीं, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा, समस्त प्रदेशवासियों को ‘देवभूमि रजत उत्सव’ के रूप में मनाए जा रहे उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। इन 24 वर्षों में प्रदेश ने प्रगति के नए आयाम स्थापित करते हुए विशेष पहचान बनाई है। हमारी डबल इंजन सरकार के प्रयासों और आप सभी प्रदेशवासियों के सहयोग का ही परिणाम है कि आज उत्तराखंड हर क्षेत्र में अग्रणी बन रहा है। विशेषकर, राज्य के युवाओं और महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में कई ठोस कदम उठाए गए हैं।
Latest News

Russia ICBM Missile Attack On Ukraine: परमाणु युद्ध की आहट…, रूस ने यूक्रेन पर दागी ICBM मिसाइल

Russia ICBM Missile Attack On Ukraine: रूस ने यूक्रेन के दिनिप्रो शहर पर ICBM (इंटरकॉन्टीनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल) से हमला किया...

More Articles Like This