Pongal: PM Modi ने देशवासियों को दी पोंगल की बधाई, बोले- देश का हर त्योहार किसानी और फसल से जुड़ा होता है

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Narendra Modi: आज देश भर में पोंगल, मकर संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है. देश के तमाम हिस्सों में इस खास दिन के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को पोंगल पर्व की शुभकामनाएं दी है. साथ ही पीएम मोदी ने राज्य मंत्री एल मुरुगन के आवास पर पोंगल समारोह में हिस्सा लिया. पुडुचेरी की उपराज्यपाल और तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे.

पोंगल के कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पोंगल के दिन तमिलनाडु के हर घर से पोंगल धारा का प्रवाह होता है. मेरी कामना है कि उसी तरह आपके जीवन में भी सुख, समृद्धि और संतोष की धारा का प्रवाह निरंतर होता रहे.

उन्होंने आगे कहा कि पोंगल पर्व में ताज़ी फसल को भगवान के चरणों में समर्पित करने की परंपरा है. इस पूरे उत्सव परंपरा के केंद्र में हमारे अन्नदाता हमारे किसान हैं. भारत का हर त्यौहर किसी न किसी रूप में गांव, किसानी और फसल से जुड़ा होता है. मुझे खुशी है कि सुपरफूड को लेकर देश, दुनिया में नई जागृति आई है.

‘देश की एकता को ऊर्जा देना है’

प्रधानमंत्री ने कहा कि लाल किले से मैंने जिस पंच प्राण का आह्वान किया उसका प्रमुख तत्व देश की एकता को ऊर्जा देना, इसे मज़बूत करना है. पोंगल के इस पावन पर्व पर हमें देश की एकता को सशक्त करने का संकल्प दोहराना है.

उन्होंने कहा कि पोंगल का त्योहार ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की भावना को दर्शाता है. एकता की यही 2047 तक ‘विकसित भारत’ के निर्माण की सबसे बड़ी शक्ति है, सबसे बड़ी पूंजी है.

यह भी पढ़ें: कालाराम मंदिर में सफाई करते दिखे पीएम मोदी, खुद लगाया पोछा; जानिए राष्‍ट्रीय युवा महोत्‍सव में क्या बोले…

Latest News

PM Modi आज ‘नवकार महामंत्र दिवस’ के कार्यक्रम में लेंगे भाग, सभा को भी करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज, 09 अप्रैल को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में ‘नवकार महामंत्र दिवस’ के...

More Articles Like This

Exit mobile version