PM मोदी ने ग्रेगोरियस जोसेफ को कैथोलिकोस नियुक्त होने पर दी बधाई

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को लेबनान में भारतीय दूतावास के ‘एक्स’ के एक पोस्ट को साझा किया, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने मोर ग्रेगोरियस जोसेफ को भारत में जैकोबाइट सीरियाई ईसाइयों के नए कैथोलिकोस के रूप में नियुक्त होने पर बधाई दी. बता दें, यह नियुक्ति बेरूत में हुई. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री के जे अल्फोंस की अगुआई में भारतीय प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद था, जिसमें पूर्व विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन, लोकसभा सांसद बेनी बेहनन और अन्य प्रमुख सदस्य शामिल थे।

भारत सरकार को कैथोलिकोस ने किया धन्यवाद

पीएम मोदी के संदेश को इस खास अवसर पर पढ़ा गया और इसके साथ ही कैथोलिकोस ने भारत सरकार का धन्यवाद किया. केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने भी ग्रेगोरियस जोसेफ को बधाई दी और उनके नेतृत्व में समुदाय के विकास और सद्भाव की कामना की.
बता दें, इस समारोह का आयोजन बेरूत के पैट्रिआर्कल कैथेड्रल में किया गया था, जहां मोर ग्रेगोरियस जोसेफ को 81वें कैथोलिकोस के रूप में अभिषेकित किया गया. उन्होंने दिवंगत बेसिलियस थॉमस I का स्थान लिया, जिनका पिछले वर्ष निधन हो गया था.
Latest News

चीन और बांग्लादेश के राजनयिक संबंधों के पूरे किए 50 साल, जानिए क्यों यूनुस के लिए जरूरी है जिनपिंग

Bangladesh-China trade ties: बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने हाल ही में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से...

More Articles Like This