प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को लेबनान में भारतीय दूतावास के ‘एक्स’ के एक पोस्ट को साझा किया, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने मोर ग्रेगोरियस जोसेफ को भारत में जैकोबाइट सीरियाई ईसाइयों के नए कैथोलिकोस के रूप में नियुक्त होने पर बधाई दी. बता दें, यह नियुक्ति बेरूत में हुई. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री के जे अल्फोंस की अगुआई में भारतीय प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद था, जिसमें पूर्व विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन, लोकसभा सांसद बेनी बेहनन और अन्य प्रमुख सदस्य शामिल थे।
भारत सरकार को कैथोलिकोस ने किया धन्यवाद
पीएम मोदी के संदेश को इस खास अवसर पर पढ़ा गया और इसके साथ ही कैथोलिकोस ने भारत सरकार का धन्यवाद किया. केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने भी ग्रेगोरियस जोसेफ को बधाई दी और उनके नेतृत्व में समुदाय के विकास और सद्भाव की कामना की.
बता दें, इस समारोह का आयोजन बेरूत के पैट्रिआर्कल कैथेड्रल में किया गया था, जहां मोर ग्रेगोरियस जोसेफ को 81वें कैथोलिकोस के रूप में अभिषेकित किया गया. उन्होंने दिवंगत बेसिलियस थॉमस I का स्थान लिया, जिनका पिछले वर्ष निधन हो गया था.