रोजगार मेले में PM मोदी ने बांटे 51000 से ज्यादा नियुक्ति पत्र, बोले- ‘देश के युवाओं को मिले ज्यादा रोजगार….’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले के अंतर्गत सरकारी विभागों और संगठनों में चयनित 51000 से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए. इस दौरान उन्होंने समस्‍त देशवासियों को धनतेरस की बधाई दी है. उन्‍होंने कहा, इस बार की दिवाली बहुत खास है. 500 सालों के बाद पहली बार अयोध्या में अपने घर में प्रभू श्री राम विराजमान हैं.

पीएम मोदी ने आगे कहा, इस दीपावली की प्रतीक्षा में कई पीढ़ियां गुजर गईं, लाखों लोगों ने बलिदान दिए, यातनाएं झेलीं. हम सभी बहुत सौभाग्यशाली हैं, जो ऐसी विशेष, खास और भव्य दीपावली के साक्षी बनेंगे. उत्सव के इस माहौल में आज इस पावन दिन पर रोजगार मेले में 51,000 नौजवानों को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं. मैं आप सबको बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.

भारत सरकार में लगातार जारी है परमानेंट सरकारी नौकरी देने का सिलसिला

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, देश के लाखों युवाओं को भारत सरकार में परमानेंट सरकारी नौकरी देने का सिलसिला लगातार जारी है. भाजपा और NDA शासित राज्यों में भी लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. अभी-अभी हरियाणा में तो नई सरकार बनते ही 26 हजार युवाओं को नौकरी का उपहार मिला है. इन दिनों हरियाणा में एक उत्सव का माहौल है. उन्होंने आगे कहा, आज इस महत्वपूर्ण अवसर पर हमें इस रोजगार मेले में 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए प्रसन्नता हो रही है.

सरकार की नीतियों और निर्णयों का रोजगार सृजन पर होता है सीधा प्रभाव

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि मैं इसके लिए सभी अभ्यर्थियों को बधाई देता हूं. इसके अलावा, यह भी उल्लेखनीय है कि हरियाणा में नवगठित सरकार ने लगभग 26,000 युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करके एक अनुकरणीय शुरुआत की है. देश के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले, ये हमारा कमिटमेंट है. सरकार की नीतियों और निर्णयों का भी रोजगार सृजन पर सीधा प्रभाव होता है. आज एक्सप्रेस वे, हाइवे, रोड, रेल, पोर्ट, एयरपोर्ट, फाइबर लाइन बिछाने का काम, नए-नए उद्योगों का विस्तार, देश के कोने-कोने में हो रहा है. पीएम मोदी ने कहा, पिछले 10 वर्षों में हमारी नीतियों ने खादी एवं ग्रामोद्योग की पूरी तस्वीर बदल दी है. साथ ही, इससे जुड़े ग्रामीण लोगों के जीवन में भी बदलाव आया है.

Latest News

यूपी को फार्मा हब बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम, UPSIDA और IIT-BHU के बीच हुआ महत्त्वपूर्ण समझौता

उत्तर प्रदेश अब फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में भी देश का अग्रणी राज्य बनने की ओर तेज़ी से कदम बढ़ा रहा...

More Articles Like This

Exit mobile version