Earthquake: म्यांमार-थाईलैंड में आए भूकंप पर PM मोदी ने जाहिर की चिंता, हर संभव मदद करने का किया वादा

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi On Thailand-Myanmar Earthquake: म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गये हैं. झटकों से लोग दहशत में आ गए और अपने घरों-दफ्तरों से बाहर निकल आए. ये झटके इतने जबरदस्त थे कि दिल्ली-एनसीआर में भी इन्‍हें महसूस किया गया हैं. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने इस शक्तिशाली भूकंप को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने दोनों सरकारों को हर संभव मदद देने का वादा किया है.

पीएम मोदी ने जाहिर की चिंता

पीएम मोदी ने शुक्रवार को कहा, “म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के बाद की स्थिति से चिंतित हूं. सभी की सुरक्षा और खुशहाली के लिए प्रार्थना करता हूं. भारत हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है. इस संबंध में, हमने अपने अधिकारियों से तैयार रहने को कहा है. साथ ही विदेश मंत्रालय से म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के साथ संपर्क में रहने को कहा है.”

झटकों से दहशत में लोग

म्यांमार में शुक्रवार को 7.7 तीव्रता का भीषण भूकंप आया, जिसके 12 मिनट बाद भी 6.4 तीव्रता का आफ्टरशॉक महसूस किया गया. थाईलैंड में भी भूकंप के शक्तिशाली झटके महसूस किए गए. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केंद्र सागाइंग शहर से 16 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में था और इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) ने कहा कि भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी और इसका केंद्र मांडले शहर के पास था. पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों और चीन में भी झटके महसूस किए गए.

भूकंप के झटकों से ढह गईं इमारतें

म्यांमार की राजधानी नेपीडॉ और सबसे बड़े शहर यंगून में भूकंप के बेहद शक्तिशाली झटके महसूस किए गए. रिपोर्टों से पता चला है कि मांडले क्षेत्र में कुछ इमारतें ढह गई हैं, मांडले और यंगून के बीच कई सड़कें क्षतिग्रस्त और टूट गई हैं. बैंकॉक में भूकंप के झटके महसूस होने पर स्थानीय लोग इमारतों से बाहर निकलकर सड़कों पर भागे. बैंकॉक पुलिस ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को थाई राजधानी में 7.7 तीव्रता का भूकंप आने से एक निर्माणाधीन ऊंची इमारत ढह गई तथा संभावित हताहतों की संख्या अभी तक ज्ञात नहीं है.

चीखते-चिल्लाते हुए भाग रहे लोग

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक बहुमंजिला इमारत, जिसके ऊपर एक क्रेन थी वो धूल के गुबार में ढह गई, जबकि वहां मौजूद लोग चीखते-चिल्लाते हुए भाग रहे हैं. बैंकॉक में ऊंची-ऊंची छतों पर बने पूलों से पानी बहकर किनारे पर आ गया और कई इमारतों से मलबा गिरने लगा. हालांकि इन वीडियो की प्रामाणिकता की तुरंत पुष्टि नहीं हो पाई.

ये भी पढ़ें- Earthquake in Myanmar: भूकंप के तेज झटकों से कांपी म्यांमार की धरती, 7.2 रही तीव्रता, दिल्‍ली-NCR तक असर

More Articles Like This

Exit mobile version