Ebrahim Raisi Death: ईरान के राष्ट्रपति रईसी के निधन पर PM मोदी ने जताया दुख, कहा…

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ebrahim Raisi Death: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की विमान हादसे में मौत हो गई, जिसके बाद पूरे ईरान में शोक की लहर है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरानी राष्‍ट्रपति के निधन पर गहरा दुख जताया है. बता दें कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी अगले महीने भारत दौरे पर आने वाले थे,  जिसको लेकर तैयारियां चल रही थीं. पिछले महीने भारत में ईरान के राजदूत ने राष्ट्रपति के भारत दौरे की जानकारी दी थी.

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

बता दें कि हेलिकॉप्टर में ईरानी राष्‍ट्रपति और विदेश मंत्री सहित 9 लोग सवार थे. ईरानी मीडिया ने मौत की पुष्टि की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुख की घड़ी में ईरान के साथ खड़े होने का आश्‍वासन दिया. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैयद इब्राहिम रईसी के दुखद निधन से गहरा दुख और सदमा लगा है. भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार और ईरान के लोगों के प्रति मेरी संवेदना हैं. दुख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है.’

भारतीय विदेश मंत्री ने कहा…

वहीं भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा कि हेलिकॉप्टर दुर्घटना में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री एच. अमीर-अब्दुल्लाहियन के निधन की खबर सुनकर गहरा सदमा लगा. उनके साथ मेरी कई बैठकें हुई हैं. हाल ही में जनवरी 2024 में हुई थी. उनके परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं. इस त्रासदी के समय हम ईरान के लोगों के साथ खड़े हैं.

ये भी पढ़ें :- Ebrahim Raisi Helicopter Crash: ईरानी राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर क्रैश की घटना कोई साजिश या हादसा? जानिए क्या रही वजह

 

More Articles Like This

Exit mobile version