PM मोदी ने तमिलनाडु को दी 8300 करोड़ की सौगात, कहा- ‘श्रीराम का जीवन राष्ट्र निर्माण का बड़ा आधार’

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु में 8300 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखते हुए राष्ट्र को समर्पित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा, ‘आज राम नवमी का पावन पर्व है, अब से कुछ समय पूर्व अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला का सूर्य की किरणों ने भव्य तिलक किया है. भगवान श्रीराम का जीवन, उनके राज्य से मिलने वाली सुशासन की प्रेरणा राष्ट्र निर्माण का बड़ा आधार है.’

बीते 10 वर्षों में भारत ने अपनी इकोनॉमी का साइज दोगुना किया है

प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते 10 वर्षों में भारत ने अपनी इकोनॉमी का साइज दोगुना किया है. इतनी तेज ग्रोथ का एक बड़ा कारण हमारा शानदार मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर भी है. बीते 10 वर्षों में हमने रेल, रोड, एयरपोर्ट, पानी, पोर्ट, बिजली, गैस पाइप लाइन… ऐसे इंफ्रास्ट्रक्चर का बजट करीब छह गुना बढ़ाया है.

In Tamil Nadu PM Modi lays foundation stone dedicates to the nation projects worth over Rs 8300 crore.

बहुत तेजी से देश में बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स पर हो रहा काम
पीएम ने कहा कि आज देश में बहुत तेजी से बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम हो रहा है. आप उत्तर में देखेंगे तो जम्मू कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे रेल ब्रिज में से एक ‘चिनाब ब्रिज’ बना है. पश्चिम में जाएंगे तो मुंबई में देश का सबसे लंबा सी ब्रिज ‘अटल सेतु’ बना है. पूर्व में जाएंगे तो असम के ‘बोगीबील ब्रिज’ के दर्शन होंगे. दक्षिण में आते हैं तो दुनिया के गिने-चुने वर्टिकल लिफ्ट ब्रिज में से एक ‘पंबन ब्रिज’ का निर्माण पूरा हुआ है.

विकसित भारत के सफर में तमिलनाडु का बहुत बड़ा रोल
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत के सफर में तमिलनाडु का बहुत बड़ा रोल है. मैं मानता हूं, तमिलनाडु का सामर्थ्य जितना ज्यादा बढ़ेगा, भारत की ग्रोथ उतनी तेज होगी. बीते दशक में तमिलनाडु के विकास के लिए 2014 की तुलना में तीन गुना ज्यादा पैसा केंद्र सरकार की ओर से दिया गया है. इसके बावजूद भी कुछ लोगों को बिना कारण रोते रहने की आदत है, वो रोते रहते हैं.

पीएम ने कहा कि 2014 से पहले रेल प्रोजेक्ट के लिए हर साल सिर्फ 900 करोड़ रुपये ही मिलते थे. इस वर्ष तमिलनाडु का रेल बजट 6,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है और भारत सरकार यहां के 77 रेलवे स्टेशन को मॉडर्न भी बना रही है. इसमें रामेश्वरम का रेलवे स्टेशन भी शामिल है.

‘लोग भारत को जानना चाहते हैं’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज दुनिया में भारत के प्रति आकर्षण बढ़ा है, लोग भारत को जानना चाहते हैं, भारत को समझना चाहते हैं. इसमें भारत के कल्चर का, हमारी सॉफ्ट पावर का भी बड़ा रोल है. पीएम ने कहा कि आपकी सुरक्षा और भलाई सरकार के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है. भारत सरकार के समर्पित प्रयासों से पिछले एक दशक में 3,700 से अधिक मछुआरों को श्रीलंका से सफलतापूर्वक वापस लाया गया है. पिछले वर्ष ही 600 से अधिक मछुआरों को रिहा किया गया. हमारे कुछ मछुआरों को मृत्युदंड का भी सामना करना पड़ा. हालांकि, हमने देश में उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए निर्णायक कदम उठाए.

Latest News

UNSC सुधारों पर प्रगति नहीं चाहते ये लोग, भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को गुमराह करने वालों को सुनाई खरी-खोटी

UNSC reforms: भारत ने धर्म और आस्था के नाम पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) को गुमराह करने वाले...

More Articles Like This

Exit mobile version