Vande Bharat Express: PM Modi का J&K को बड़ा तोहफा, अब श्रीनगर तक दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Vande Bharat Express To J&K: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बड़ी सौगात मिली है. अब केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में एक और वंदेभारत एक्सप्रेस का परिचालन होगा. इसके लिए तैयारियां की जा रही है. बताया जा रहा है कि ये सेमी हाईस्पीड ट्रेन उधमपुर से श्रीनगर के बीच चलेगी. इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि उधमपुर-श्रीनगर बारामुला रेल लिंक परियोजना पर अब वंदे भारत ट्रेन दौड़ेगी.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के लोगों को वंदे भारत ट्रेन का एक उपहार दिया गया है. ये देश की 49वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी. बताया जा रहा है कि जैसे ही जम्मू और बारामूला के बीच रेलवे लिंक बनकर तैयार होगा, इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा. वंदे भारत ट्रेन बारामूला को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ देगी.

उल्लेखनीय है कि उधमपुर से सांसद और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इस बात की जानकारी दी और पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. इसी के साथ उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री का आभार जताया. उधमपुर से सांसद और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक के लिए 49वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की घोषणा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी को धन्यवाद. आने वाले समय में यह निश्चित रूप से इस क्षेत्र के लिए गेम-चेंजर साबित होगा”

यह भी पढ़ें: PM Modi On Deepfake: 21वीं सदी के लिए खतरा बना AI, Deepfake को लेकर पीएम मोदी ने जारी की चेतावनी

Latest News

एलन मस्क को तगड़ा झटका, चीन ने इस देश में स्टारलिंक के प्रतिद्वंद्वी के साथ किया समझौता

China-Brazil Agreement: ब्राजील ने चीन की टेक कंपनी के साथ बड़ी डील की है. इस डील से अमेरिका के...

More Articles Like This