‘ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस’ सम्मान के लिए PM Modi ने बारबाडोस सरकार का जताया आभार

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोविड-19 महामारी के दौरान उनके रणनीतिक नेतृत्व और बहुमूल्य सहायता के लिए प्रतिष्ठित ‘ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस’ से सम्मानित किया गया है. इस सम्मान के लिए पीएम मोदी (PM Modi) ने बारबाडोस की सरकार और लोगों का आभार जताया है.

केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने गुरुवार को बारबाडोस में आयोजित एक समारोह में बारबाडोस की राष्ट्रपति डेम सैंड्रा मेसन से पीएम मोदी की ओर से यह पुरस्कार ग्रहण किया था. इस अवसर पर कैरेबियाई देश की प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटली, विदेश मंत्री केरी सिमंड्स और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे. पबित्रा मार्गेरिटा ने एक्स पर पोस्ट कर ये जानकारी दी थी.

ये भी पढ़ें- PM Modi Gujarat Visit: दो दिवसीय दौरे पर आज फिर गुजरात जाएंगे PM मोदी, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया आभार

पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में इस सम्मान के लिए बारबाडोस की सरकार और लोगों का आभार जताया. पीएम मोदी ने कहा, “इस सम्मान के लिए बारबाडोस की सरकार और लोगों का आभार. ‘ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस’ पुरस्कार 1.4 बिलियन भारतीयों और भारत और बारबाडोस के बीच घनिष्ठ संबंधों को समर्पित है.

Image

पीएम मोदी को क्यों दिया गया ये सम्मान

केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गुरुवार को एक पोस्ट में कहा था, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बारबाडोस की राष्ट्रपति डेम सैंड्रा मेसन से ब्रिजटाउन के गवर्नमेंट हाउस में प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटली, विदेश मंत्री केरी सिमंड्स और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में ‘ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस’ पुरस्कार प्राप्त करते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हूं. कोविड-19 महामारी के दौरान उनके रणनीतिक नेतृत्व और महत्वपूर्ण सहायता के लिए पीएम मोदी को यह पुरस्कार प्रदान किया गया.”

ये भी पढ़ें- भारत एक उपभोक्ता देश नहीं, बल्कि एक निर्माता राष्ट्र बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा: PM Modi

Latest News

IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के लिए काशीवासियों ने उतारी मां गंगा की आरती, किया हनुमान चालीसा का पाठ

Champions Trophy 2025 Final IND vs NZ: आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025 Final) का फाइनल मुकाबला होना...

More Articles Like This