‘अमूल एक क्रांति…’, अमूल के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में पीएम का संबोधन

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Gujarat Visit: पीएम नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर रहें. जहां पर उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. अपने गुजरात के दौरे के दौरान पीएम ने गुजरातवासियों को हजारों करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी. इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ के स्वर्ण जयंती समारोह में हिस्सा लिया. वहीं, पीएम मोदी ने 1200 करोड़ रुपये की पांच नई परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इसमें पनीर, आइसक्रीम और चॉकलेट प्लांट को लगाया जाएगा. जानकारी दें कि गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहा है.

पीएम ने यहां पर लोगों को संबोधित भी किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि गुजरात के गांवों ने मिलकर 50 वर्ष पहले जो पौधा लगाया था वो आज विशाल वटवृक्ष बन गया है और इस विशाल वटवृक्ष की शाखाएं आज देश विदेश तक फैल चुकी हैं. गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन की स्वर्ण जयंती पर आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं.

गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन की स्वर्ण जयंती समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “भारत की आजादी के बाद देश में बहुत से ब्रांड बने लेकिन अमूल जैसा कोई नहीं. आज अमूल भारत के पशुपालकों के सामर्थ्य की पहचान बन चुका है.”

पीएम मोदी ने कहा कि हम आज दुनिया के सबसे बड़े दूध उत्पादक देश हैं. भारत के डेयरी सेक्टर से 8 करोड़ लोग सीधे जुड़े हुए हैं. पिछले 10 साल में ही भारत में दूध उत्पादन में करीब 60% वृद्धि हुई है. पिछले 10 वर्षों में प्रति व्यक्ति दूध उपलब्धता भी करीब 40% बढ़ी है. दुनिया में डेयरी सेक्टर सिर्फ 2% की दर से आगे बढ़ रहा है. जबकि भारत में डेयरी सेक्टर 6% की दर से आगे बढ़ रहा है.

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद से काशी तक पीएम मोदी का दौरा; जानिए आज का पूरा कार्यक्रम

Latest News

जेल में साहिल-मुस्कान से मिले सांसद अरुण गोविल, ‘श्रीराम’ ने भेंट की रामायण, कहा…

मेरठ: पर्दे के श्रीराम और मेरठ-हापुड़ क्षेत्र के सांसद अरुण गोविल ने जेल में हत्यारोपी साहिल और मुस्कान से मुलाकात...

More Articles Like This

Exit mobile version