PM Modi Gujarat Visit: दो दिवसीय दौरे पर आज फिर गुजरात जाएंगे PM मोदी, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 07 मार्च को दो दिवसीय दौरे पर गुजरात जा रहे हैं. पीएम मोदी आज सूरत के लिंबायत इलाके के नीलगिरी ग्राउंड में एक भव्य जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले सूरत एयरपोर्ट से अठवागेट और अठवागेट से लिंबायत तक उनका लगभग 3 किमी लंबा रोड शो होगा. इस दौरान उनके स्वागत के लिए हर 100 मीटर पर 30 मंच बनाए गए हैं. कार्यक्रम में एक लाख से अधिक लोगों के जुटने की संभावना है. कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए बसों और वाहनों का इंतजाम किया गया है.

PM मोदी के अन्य कार्यक्रम 

सूरत में जनसभा के बाद पीएम मोदी खाद्य सुरक्षा संतृप्ति अभियान कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. इसके बाद गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 2 लाख लोगों को मुफ्त खाद्यान्न वितरण की शुरुआत करेंगे और व्यक्तिगत रूप से 15 लाभार्थियों को निःशुल्क खाद्य किट देंगे और उनसे बातचीत करेंगे. साथ ही सरकारी योजनाओं के तहत वृद्ध लाभार्थियों को विशेष किट वितरित करेंगे.

महिला दिवस पर नवसारी जाएंगे पीएम मोदी

इन कार्यक्रमों के बाद पीएम मोदी सूरत के सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम कर अगले दिन 8 मार्च को नवसारी जाएंगे. यहां पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे. नवसारी में भी वे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम को दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

6 दिनों में पीएम का दूसरा गुजरात दौरा

बतादें कि इससे पहले, 1 मार्च को पीएम मोदी तीन दिवसीय निजी दौरे पर गुजरात पहुंचे थे. पहले दिन जामनगर का दौरा करने के बाद सोमनाथ मंदिर के दर्शन किए थे. अगले दिन रविवार को जामनगर में रिलायंस द्वारा संचालित पशु बचाव एवं पुनर्वास केंद्र ‘वनतारा’ का उद्घाटन किया था और कार्यक्रम के तीसरे दिन गिर नेशनल फॉरेस्ट की सफारी भी की थी.
Latest News

विकास भारती बिशुनपुर में 4 दिवसीय औषधीय पौधों पर अभ्यास शिविर का किया गया आयोजन

विकास भारती बिशुनपुर में अखिल भारतीय वनौषधि अभ्यास मंडल टीम द्वारा 4 दिवसीय औषधीय पौधों पर अभ्यास शिविर का...

More Articles Like This

Exit mobile version