महाराष्ट्र में महायुति के चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए सियासी गलियारों में घमासान तेज हैं. इस बीच सोशल मीडिया मंच एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे वीर सावरकर को लेकर दिए गए अपमानजनक बयानों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पीयूष गोयल, संबित पात्रा सहित भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने शेयर किया है.
पीएम मोदी ने क्या कहा
प्रधानमंत्री मोदी कहते इस वीडियो में नजर आ रहे हैं, ‘मैंने दूसरी चुनौती वीर सावरकर को लेकर दी थी. कांग्रेस के नेतृत्व ने लगातार पूरे देश में वीर सावरकर का अपमान किया है. उन्हें गालियां दी हैं. हालांकि, महाराष्ट्र में वोट पाने के लिए इन लोगों ने वीर सावरकार को टेंपररी (अस्थायी तौर पर) गाली देना बंद कर दिया है, लेकिन वीर सावरकर के तप और त्याग के लिए उनके मुंह से सत्य नहीं निकला.’
वही हुआ जो मोदी जी ने कहा था…
महाराष्ट्र चुनाव के बाद राहुल गांधी ने वीर सावरकर जी का फिर किया अपमान। pic.twitter.com/PYF0P4Ow7P
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) November 26, 2024