PM Modi In Lucknow: पीएम मोदी का लखनऊ दौरा, यूपी को देंगे 10 लाख करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi In Lucknow: आज 19 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) एक दिवसीय यूपी के दौरे पर हैं. आज सुबह पीएम ने संभल में श्री कल्कि धाम (Kalki Dham) मंदिर का शिलान्यास किया. वहीं, इसके बाद पीएम मोदी उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह (Ground breaking ceremony) में 10 लाख करोड़ रुपये की 14000 परियोजनाओं की आधरशिला रखेंगे. इन परियोजनाओं से 34 लाख से अधिक रोजगार के अवसर मिलेंगे. बता दें तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में लगभग पांच हजार प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. आइए जानते हैं प्रधानमंत्री मोदी का आज का पूरा शेड्यूल…

पीएम मोदी की अगुवाई में होगा कार्यक्रम

ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह यूपी की राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में ये कार्यक्रम हो रहा है. इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे. इस समारोह की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी. ये कार्यक्रम 19 फरवरी से लेकर 21 फरवरी तक होगा. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी उद्योगपतियों को संबोधित करने के बाद प्रदर्शनी भी देखेंगे.

ये भी पढ़ें- Kalki Dham: लाइव देखिए PM Modi कर रहे कल्कि धाम का शिलान्यास, हजारों साधु संत उपस्थित

पीएम मोदी का शेड्यूल

  • 1:45 मिनट से 2:00 बजे तक पीएम मोदी प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे
  • 2:00-2:15 तक मंत्री और 5 उद्योगपतियों का संबोधन
  • 2:15-2:40 तक रक्षामंत्री राजनाथ, सीएम योगी का संबोधन
  • 2:40 पर परियोजनाओं का शिलान्यास और पीएम का संबोधन

यूपी के सभी जिलों में निवेश होगा

इस कार्यक्रम से यूपी के सभी जिलों और हिस्सों में निवेश होगा. उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भाग में 52% से अधिक परियोजनाओं की शुरुआत होने वाली है. पूर्वांचल के हिस्से में 29% निवेश आने वाला है. मध्यांचल में 14% और बुंदेलखंड में 5% निवेश आएगा.

Latest News

असुरक्षित भोजन से हर साल 60 करोड़ लोग बीमार, 4 लाख से अधिक की मौत, WHO के महानिदेशक ने दी जानकारी

New Delhi: शुक्रवार को दिल्‍ली में आयोजित दूसरे वैश्विक खाद्य विनियामक समिट में WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम ग्रेब्रेयेसस...

More Articles Like This

Exit mobile version