PM Modi in Rising Rajasthan Summit: आज सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान राइजिंग समिट 2024 का उद्घाटन किया. इस समिट को राजस्थान के विकास के तौर पर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में शामिल हुए तमाम दिग्गज उद्योगपतियों का स्वागत किया और वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया.
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैं राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में आप सभी का अभिनंदन करता हूं. मैं राजस्थान की भाजपा सरकार को इस शानदार आयोजन के लिए बधाई दूंगा.”
‘आज दुनिया का हर एक्सपर्ट भारत को लेकर उत्साहित है’
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, “आज दुनिया का हर एक्सपर्ट, हर इन्वेस्टर भारत को लेकर बहुत ही उत्साहित है. रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म के मंत्र पर चलते हुए भारत ने जो विकास किया है, वो हर क्षेत्र में नजर आ रहा है. आजादी के बाद, सात दशक में भारत, दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन पाया था, जबकि पिछले 10 वर्ष में भारत 11वीं अर्थव्यवस्था से दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है.”
LIVE: PM Shri @narendramodi inaugurates Rising Rajasthan Global Investment Summit in Jaipur. https://t.co/YfPvi9EgU4
— BJP (@BJP4India) December 9, 2024
‘बीते 10 सालों में भारत का निर्यात हुआ डबल’
पीएम मोदी ने कहा, “बीते 10 सालों में भारत ने अपनी अर्थव्यवस्था करीब-करीब डबल की है. बीते 10 सालों में भारत का निर्यात भी करीब-करीब डबल हो गया है. 2014 से पहले के दशक की तुलना में बीते दशक में FDI भी दोगुना से अधिक हुआ है.”
‘मानवता का कल्याण भारत का मूल चरित्र है’
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, “डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी, डिजिटल डेटा और डिलीवरी की ताकत क्या होती है, ये भारत की सफलता से पता चलता है. भारत में जैसे डायवर्स देश में लोकतंत्र इतनी सशक्त हो रही है, ये अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है. डेमोक्रेटिक रहते हुए मानवता का कल्याण, भारत का मूल चरित्र है.”
पीएम मोदी ने आगे कहा, “आज भारत की जनता अपने डेमोक्रेटिक हक के माध्यम से भारत में स्थिर सरकार के लिए वोट कर रही है. भारत के इस पुरातन संस्कार को हमारी युवा शक्ति आगे बढ़ा रही है. आने वाले अनेक वर्षों तक भारत, दुनिया के सबसे युवा देशों में रहने वाला है. भारत में युवाओं का सबसे बड़ा पुल होने के साथ ही सबसे बड़ा स्किल्ड युवा वर्ग भी होगा. इसके लिए सरकार एक के बाद एक कई फैसले ले रही है.”
‘हमारी सरकार ‘विकास भी, विरासत भी’ के मंत्र पर चल रही’
पीएम मोदी ने कहा, “आजादी के बाद की सरकारों की प्राथमिकता न देश का विकास था और न ही देश की विरासत और इसका नुकसान राजस्थान उठा चुका है. आज हमारी सरकार ‘विकास भी, विरासत भी’ के मंत्र पर चल रही है और इसका बहुत बड़ा लाभ हमारे राजस्थान को हो रहा है. चुनौतियों से टकराने का नाम है राजस्थान, नए अवसरों को बनाने का नाम है राजस्थान.”
पीएम मोदी ने आगे कहा, “आज दुनिया को एक ऐसी व्यवस्था की जरुरत है, जो बड़े से बड़े संकट के दौरान भी मजबूती से चलती रहे, उसमें रुकावट ना आए. इसके लिए भारत में व्यापक मैनुफैक्चरिंग बेस का होना बहुत जरूरी है.”