पीएम मोदी ने द्वारका एक्सप्रेसवे का किया उद्घाटन, दिल्ली और गुरुग्राम के बीच यातायात होगा आसान

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Inaugurate Dwaraka Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे समेत 144 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. द्वारका एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के बाद एनएच-48 पर दिल्ली और गुरुग्राम के बीच यातायात को आसान बनाने और आम सड़कों पर भीड़भाड़ कम होने में मदद मिलेगी.

लोकार्पण के लिए समय और दिन कम पड़ रहे

पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारें छोटी सी कोई योजना बनाकर, छोटा सा कोई कार्यक्रम करके उसकी डुगडुगी पांच साल तक पीटते रहते थे. वहीं भाजपा सरकार जिस रफ्तार से काम कर रही है, उसमें शिलान्यास व लोकार्पण के लिए समय और दिन कम पड़ रहे हैं.

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि विकसित होते भारत में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण और देश में कम होती गरीबी आपस में जुड़े हुए हैं. जब एक्सप्रेसवे गांव से होते हुए जाते हैं, जब गांवों को अच्छी सड़कों से जोड़ा जाता है तो गांवों के लिए कई नए अवसर लोगों के घर के दरवाजे तक पहुंच जाते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि आज से दिल्ली हरियाणा के बीच यातायात का अनुभव हमेशा के लिए बदल जाएगा. ये आधुनिक एक्सप्रेसवे केवल गाड़ियों में ही नहीं बल्कि दिल्ली NCR के लोगों की जिंदगी में भी गियर शिफ्ट करने का काम करेगा.

पीएम ने कहा कि आज यहां देशभर के लिए 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की 100 से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण या शिलान्यास हो रहा है. सभी राज्यों के करोड़ों नागरिकों को इतनी सारी विकास परियोजनाओं के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं.

एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 29.5 किलोमीटर

जानकारी दें कि एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 29.5 किलोमीटर है, जिसमें 19 किलोमीटर हिस्सा गुरुग्राम से होकर गुजरता है. वहीं, इस एक्सप्रेसवे का दूसरा करीब 10 किलोमीटर का हिस्सा दिल्ली से पड़ता जिसका निर्माण कार्य अगले साल तक पूरा होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: Bihar Cabinet: बिहार में कैबिनेट विस्तार जल्द, चौंकाने वाले नाम हो सकते हैं मंत्रिमंडल का हिस्सा!

Latest News

उत्तर कोरिया ने अमेरिका को दी परमाणु युद्ध की धमकी, कहा- वॉशिंगटन का रवैया आक्रामक और शत्रुतापूर्ण

Nuclear War Risk: इन दिनों दुनियाभर के कई देशों में तनाव का माहौल है. इसी बीच उत्तर कोरिया के...

More Articles Like This