PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी ने केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन एवं दीव के सिलवासा में ‘नमो अस्पताल के पहले चरण का उद्घाटन किया.
वह दोपहर 2 बजे सूरत पहुंचे और यहां से केंद्र शासित प्रदेश सिलवासा के लिए निकल गए. यहां उन्होंने 450 बिस्तरों वाले नमो अस्पताल का उद्घाटन किया. साथ ही 650 बिस्तरों की क्षमता वाले दूसरे चरण का शिलान्यास भी किया. इसके बाद सिलवासा में उन्होंने 2587 करोड़ रुपये लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
#WATCH | Silvassa, Dadra and Nagar Haveli: Prime Minister Narendra Modi inaugurates the first phase of the NAMO Hospital.
(Source – ANI/DD) pic.twitter.com/RgvBtwZu5j
— ANI (@ANI) March 7, 2025
‘हमारी विरासत है दादर नगर हवेली‘
इसके बाद पीएम मोदी ने सिलवासा में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि दादर नगर हवेली हमारी विरासत है. यहां के विकास के लिए हम प्रतिबद्ध है. दादर नगर हवेली की पहचान टूरिज्म से हो. इसे आधुनिक सेवाओं के लिए जाना जाए. सिलवासा एक नई पहचान के साथ उभर रहा है.
कल नवसारी जाएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सूरत में रात्रि विश्राम करेंगे और कल सुबह नवसारी जाएंगे. यहां वो नवसारी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां भी पीएम मोदी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम को दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
ये भी पढ़ें :- दिल्ली के राजघाट के पास बनेगा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह का स्मारक