PM मोदी ने स्पेन के राष्ट्रपति के साथ किया TATA एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन, बोले- ‘रतन टाटा आज जीवित होते तो…’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
PM Modi Vadodara Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज ने वडोदरा में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) परिसर में C-295 विमान निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. सी-295 प्रोग्राम के तहत 56 विमान निर्माण किए जाएंगे. 16 विमानों की आपूर्ति स्पेन से सीधे एयरबस द्वारा की जा रही है. वहीं, 40 विमानों का निर्माण भारत में किया जाएगा.

पीएम मोदी ने रतन टाटा को किया याद

भारत में इन 40 विमानों का निर्माण टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड करने वाली है. अमरेली में प्रधानमंत्री मोदी लगभग 4900 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में रतन टाटा को याद करते हुए कहा, “हाल ही में हमने देश के महान सपूत रतन टाटा जी को खो दिया. अगर आज वो हमारे बीच होते तो उन्हें खुशी होती, लेकिन उनकी आत्मा जहां भी होगी, वो खुश होगी.

नए भारत की नई कार्य संस्कृति को दर्शाती है C-295 विमान फैक्ट्री

ये C-295 विमान फैक्ट्री नए भारत की नई कार्य संस्कृति को दर्शाती है.”पीएम ने आगे कहा, जब मैं गुजरात का सीएम था, तब वडोदरा में ट्रेन के कोच बनाने के लिए एक फैक्ट्री लगाने का फैसला किया गया था. रिकॉर्ड समय में फैक्ट्री को उत्पादन के लिए तैयार भी कर दिया गया. आज हम उस फैक्ट्री में बने मेट्रो कोच दूसरे देशों को निर्यात कर रहे हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि भविष्य में इस फैक्ट्री में बने विमान भी दूसरे देशों को निर्यात किए जाएंगे.

दोनों देशों के बीच साझेदारी को एक नई दिशा मिल रही: पीएम मोदी

वडोदरा में स्पेन के राष्ट्रपति स्वागत करते हुए पीएम मोदी ने कहा,”यह मेरे मित्र पेड्रो सांचेज की पहली भारत यात्रा है. आज से हम भारत और स्पेन के बीच साझेदारी को एक नई दिशा दे रहे हैं. हम उद्घाटन कर रहे हैं. C-295 विमान उत्पादन फैक्ट्री यह फैक्ट्री भारत-स्पेन संबंधों और ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ मिशन को मजबूत करेगी. पीएम मोदी ने कहा, “मैंने सुना है कि स्पेन में योग भी बहुत लोकप्रिय है.

स्पेन का फुटबॉल भारत में भी किया जाता है पसंद

स्पेन का फुटबॉल भी भारत में बहुत पसंद किया जाता है. कल रियल मैड्रिड और बार्सिलोना के बीच हुए मैच की भी भारत में चर्चा हुई. बार्सिलोना की शानदार जीत की भी भारत में चर्चा हुई और मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं कि स्पेन की तरह भारत में भी दोनों क्लबों के प्रशंसकों के बीच जुबानी जंग हुई.”
Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This

Exit mobile version