‘नमो भारत’ कॉर‍िडोर के दिल्ली रूट का PM मोदी ने किया उद्घाटन, बच्चों से की मुलाकात

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को राजधानी में 12 हजार 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास कर रहे हैं. पीएम मोदी का दिल्ली में पिछले 3 दिन में यह तीसरा कार्यक्रम है. पीएम मोदी ने आज सबसे पहले दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ ‘नमो भारत’ कॉरिडोर के साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक के सेक्शन का उद्घाटन किया.

ट्रेन का टिकट लेकर पीएम मोदी ने किया सफर

इसके बाद उन्‍होंने क्यूआर कोड स्कैन कर ट्रेन का टिकट लेकर सफर भी किया. इस यात्रा में उनके साथ स्कूली बच्चे भी साथ दिखे. इस दौरान कुछ स्कूली बच्चों से उन्‍होंने बातचीत भी की. साथ ही बच्चों ने पीएम मोदी को तोहफे भी दिए. बच्चों ने अपने हाथ से बने पोस्टर और पेंटिंग पीएम मोदी को बड़े प्यार से भेंट किए.

बता दें, नमो भारत ट्रेन के अतिरिक्त खंड के लोकार्पण से पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, “दिल्ली-एनसीआर के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है. आज पहली बार जहां नमो भारत ट्रेन राजधानी में प्रवेश करेगी, वहीं दिल्ली मेट्रो के विस्तार सहित कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का सुअवसर मिलेगा.”

साहिबाबाद और मेरठ साउथ के बीच 9 स्टेशनों के साथ कॉरिडोर का 42 किलोमीटर लंबा हिस्सा यात्रियों के लिए ऑपरेशनल है. इस उद्घाटन के साथ ही नमो भारत कॉरिडोर का परिचालित खंड 55 किलोमीटर तक विस्तारित हो जाएगा, इसमें कुल 11 स्टेशन होंगे.

आज शाम से मिलेगी यात्रियों को ट्रेन

बता दें, रव‍िवार शाम 5 बजे से ही नमो भारत ट्रेन हर 15 मिनट के अंतराल पर यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी. दिल्ली से मेरठ की दिशा में पहले परिचालित स्टेशन, न्यू अशोक नगर स्टेशन, से मेरठ साउथ तक का किराया स्टैंडर्ड कोच के लिए 150 रुपये और प्रीमियम कोच के लिए 225 रुपये है. इस सेक्शन पर परिचालन शुरू होने से मेरठ शहर अब नमो भारत ट्रेन के माध्यम से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सीधे जुड़ गया है.

यात्री न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक सिर्फ 40 मिनट में यात्रा कर सकेंगे. अब तक 50 लाख से अधिक यात्री नमो भारत ट्रेनों द्वारा यात्रा का लाभ उठा चुके हैं. कॉरिडोर के बाकी बचे हुए सेक्शन, यानी न्यू अशोक नगर-सराय काले खां और मेरठ साउथ-मोदीपुरम में निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इस नए रूट में 13 किलोमीटर के सेक्शन में से 6 किलोमीटर हिस्सा भूमिगत है, जिसमें कॉरिडोर का एक प्रमुख स्टेशन, आनंद विहार शामिल है. यह पहली बार है जब नमो भारत ट्रेन भूमिगत सेक्शन में चलेगी.

-आईएएनएस

Latest News

भक्ति, ज्ञान, कर्म और उपासना हैं कल्याण के चार मार्ग: दिव्य मोरारी बापू 

Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, भगवान श्रीराम का व्यक्तित्व इतना निर्विवाद है कि वह...

More Articles Like This