PM Modi Ayodhya Dham: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) आज भगवान राम की नगरी अयोध्या (Ayodhya) पहुंचे हैं. यहां वे आज करोड़ों की परियोजनाओं को सौगात देंगे. पीएम मोदी ने दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस (Amrit Bharat Trains) और छह वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Trains) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किए हैं.
रामनगरी पहुंचे पीएम मोदी ने भव्य ‘अयोध्या धाम’ रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया. इसके बाद पीएम मोदी ने अयोध्या धाम से 6 वंदे भारत और दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किए हैं. इनमें से कुछ ट्रेनों को अयोध्या से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है. बाकी कुछ ट्रेनों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हरी झंडी दिखाई गई. वहीं, अब वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी लोकार्पण कर दिए हैं. पीएम मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें- PM Narendra Modi Ayodhya Visit Updates: अयोध्या पहुंचे पीएम मोदी, यहां देखिए पल-पल की अपडेट