PM Modi Kashmir Visit: योग दिवस पर श्रीनगर आ सकते हैं PM मोदी, तैयारियां शुरू

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Kashmir Visit: योग दिवस पर (21 जून) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में हो सकता है. डल झील के किनारे स्थित शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पीएम मोदी शामिल हो सकते हैं. यहां से वे देशभर में हो रहे कार्यक्रमों की अगुवाई करेंगे.

बता दे कि प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार शपथ लेने के बाद यह उनका कश्मीर घाटी का पहला दौरा होगा. सूत्रों ने बताया है कि उपराज्यपाल प्रशासन ने उनके आगमन की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस मौके पर तीन हजार खिलाड़ियों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था भी की जा रही है.

7 मार्च को कश्मीर पहुंचे थे पीएम मोदी
मालूम हो कि इससे पहले इसी वर्ष 7 मार्च को पीएम मोदी श्रीनगर दौरे पर पहुंचे थे. अनुच्छेद-370 को निरस्त करने के बाद यह उनका श्रीनगर में पहला दौरा था. श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में पीएम शामिल हुए थे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6400 करोड़ की 52 विकास परियोजनाओं का शुभारंभ व लोकार्पण करने के साथ ही जनसभा को संबोधित किया था.

More Articles Like This

Exit mobile version