PM Modi Kashmir Visit Today: आज पीएम मोदी जम्मू कश्मीर के दौरे पर जा रहे हैं. यहां वह श्रीनगर में रैली को संबोधित करेंगे. बता दें कि अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पीएम मोदी पहली बार जम्मू कश्मीर के दौरे पर जा रहे हैं. ऐसे में यहां आकाश से जमीन और नदी- नालों तक सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है. श्रीनगर शहर को ड्रोन और क्वाडकॉप्टर के संचालन के लिए अस्थायी रेड जोन घोषित कर दिया गया है.
#WATCH श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले घाटी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पीएम मोदी आज श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में ‘विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में शामिल होंगे और लगभग 5,000 करोड़ रुपए की पहल का उद्घाटन करेंगे। pic.twitter.com/o6g2IzJwYh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बता दें की पीएम मोदी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा को टाल दिया है. 7 मार्च को होने वाली परीक्षा अब 4 अप्रैल को कराई जाएगी. श्रीनगर में पीएम मोदी के स्वागत की भव्य तैयारी की गई है. बख्शी स्टेडियम को तिरंगे और भाजपा के झंडों से सजा दिया गया है. श्रीनगर में होने वाली रैली के दौरान लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए कई स्थानों पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं. वहीं, निगरानी के लिए ड्रोन, क्वाडकॉप्टर, यूएवी, हेलीकॉप्टर और सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
#WATCH श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले घाटी के लोगों में उत्साह दिखा। इस दौरान लोगों ने ‘मोदी जी वेलकम-वेलकम’ के नारे लगाए। https://t.co/rVv535f2Db pic.twitter.com/BlS1OaivWb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024
‘पीएम मोदी रैली में शामिल होंगे 2 लाख लोग’
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने कहा, “हमारे लिए नरेंद्र मोदी की उपस्थिति हमारे कार्यकर्ताओं के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन होगी. विकासात्मक परियोजनाओं के अलावा, इस बात की पूरी संभावना है कि वह कश्मीर के लोगों को कुछ अच्छी खबरें देंगे.”
#WATCH श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोग श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम की ओर जा रहे हैं। pic.twitter.com/rdHA5lR00y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024
इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
जानकारी के मुताबिक, श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में पीएम मोदी दोपहर 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. रैली के दौरान ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू-कश्मीर’ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. जम्मू-कश्मीर में कृषि-अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने के लिए लगभग 5000 करोड़ रुपये के कार्यक्रम ‘समग्र कृषि विकास कार्यक्रम’ राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री देखो अपना देश और चलो इंडिया वैश्विक प्रवासी अभियान लॉन्च करेंगे. इसके अलावा 1041 नए जम्मू-कश्मीर के सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र भी जारी करेंगे
9 साल बाद श्रीनगर पहुंच रहें पीएम मोदी
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद पीएम मोदी की यह पहली रैली है. इस रैली में प्रशासन की तरफ से शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को पीएम मोदी की रैली में शामिल होने का आदेश जारी किया गया है. बता दें कि पीएम मोदी अपने कार्यकाल में 9 साल बाद श्रीनगर पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर कई स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे से पहले श्रीनगर में उनके स्वागत के लिए पोस्टर लगाए गए। pic.twitter.com/dA1QtqaO9z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024