PM Modi Kumbh Snan: किसी शाही स्नान पर नहीं, बल्कि इस दिन पीएम मोदी करेंगे महाकुंभ स्नान, आखिर क्या है इसकी वजह?

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Kumbh Snan: 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ का आज 10वां दिन है. ऐसे में देश और दुनिया के नौ करोड़ से अधिक लोग संगम में डुबकी लगा चुके है. इसी बीच खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को महाकुंभ मेला में स्नान करने के लिए जाएंगे, जिसकी सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. सवाल ये है कि 5 फरवरी दिल्‍ली विधानसभा का चुनाव भी होना है ऐसे में उन्‍होंने यही दिन कुंभ स्‍नान करने के लिए क्‍यो चुना? जबकि इस स्‍नान के मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी जैसे प्रमुख स्नान खास माने जाते है.

बता दें कि 5 फरवरी का दिन माघ मास की गुप्त नवरात्रि की अष्टमी तिथि है, जो धार्मिक दृष्टि से काफी शुभ और पवित्र माना जाता है. कहा जाता है कि इस दिन तप, ध्यान और साधना करने के लिए विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है. साथ ही इस दिन को पूजा और अनुष्ठान के लिए विशेष माना गया है. वहीं, कुंभ में स्नान करना न सिर्फ शारीरिक शुद्धता के लिए महत्वपूर्ण होता है बल्कि ये आत्मिक शुद्धता और पुण्य की प्राप्ति के लिए भी बेहद लाभकारी माना जाता है.

5 फरवरी का चुनाव काफी खास

ऐसे में पीएम मोदी का स्‍नान करने के लिए इस दिन का चुनाव करना धार्मिक दृष्टि से बहुत ही अहम माना जा रहा है, साथ ही ये उनकी धार्मिक आस्था और कुंभ मेले के प्रति सम्मान को दर्शाता है. इसके अलावा, यह फैसला उनके अपने सभी कामों में गहरी सोच और धार्मिक मान्यताओं का पालन करना भी दिखाता है.

इसे भी पढें:-“भारत का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात”, Donald Trump के शपथ समारोह में सबसे आगे बैठे दिखे विदेश मंत्री डा. एस. जयशंकर

More Articles Like This

Exit mobile version