PM Modi: पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तीन सेमीकंडक्टर परियोजनाओं का शिलान्यास किया. पीएम वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये ‘इंडियाज टेकेड चिप्स फार विकसित भारत’ कार्यक्रम में शामिल हुए और कई बातों को कहा. इस कार्यक्रम में गुजरात के सीएम मुख्यमंत्री भूपेन्द्रभाई पटेल, केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस कार्यक्रम में शामिल रहे.
इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी बातों को रखा. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कहा कि इस अभूतपूर्व अवसर पर हमारे साथ देश के 60 हजार से ज्यादा कॉलेज, यूनिवर्सिटी और एजुकेशन इंस्टीट्यूट भी जुड़े हुए हैं. ये अपने आप में एक रिकॉर्ड ही है.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi lays the foundation stone of three semiconductor facilities, via video conferencing. pic.twitter.com/MvNdyt9WXO
— ANI (@ANI) March 13, 2024
आज का दिन ऐतिहासिक
पीएम मोदी ने कहा कि आज एक ऐतिहासिक दिन है. आज, हम भी इतिहास लिख रहे हैं और उज्ज्वल भविष्य की ओर एक मजबूत कदम बढ़ा रहे हैं. इस अभूतपूर्व अवसर पर साठ हजार से ज्यादा शिक्षण संस्थान, यूनिवर्सिटी कॉलेज के छात्र जुड़े हुए हैं. मैंने मंत्रालय से इसके लिए आग्रह किया था. भविष्य के भारत के असली स्टेकहोल्डर ये नौजवान हैं. मेरी इच्छा थी कि भारत के छात्र इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने. आत्मविश्वास भरा युवा देश का भाग्य बदल देता है. सभी छात्रों का स्वगात करता हूं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज युवा देख रहे हैं कि भारत किस तरह प्रगति के लिए, आत्मनिर्भरता के लिए, ग्लोबल सप्लाई चेन में अपनी उपस्थिति के लिए चौतरफा काम कर रहा है. इन प्रयासों से उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा और आत्मविश्वास से भरा युवा कहीं भी हो, वो अपने देश का भाग्य बदल देता है.
21वीं सदी टेक्नॉलजी ड्रिवेन सेंचुरी है
इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी टेक्नॉलजी ड्रिवेन सेंचुरी है. सेमीकंडक्टर के बिना इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. भारत को आधुनिकता की तरफ ले जाने के लिए सामार्थ्य पैदा करेगी. इंडस्ट्री 4.0 क्रांति के हिसाब से आगे बढ़ रहा है. हम एक पल भी नहीं गवाना चाहते हैं. हमने 2 साल पहले सेमीकंडक्टर मिशन शुरू करने की घोषणा की, एमओयू साइन हुए. दुनिया के कुछ देश ही सेमीकंडक्टर की मैनुफैक्चरिंग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Varanasi News: भव्य व दिव्य श्री काशी विश्वनाथ मंदिर नित नए कीर्तिमान कर रहा स्थापित