PM Modi Mann Ki Baat: हर महीने के आखिरी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश के लोगों को संबोधित करते हैं. इसी क्रम में आज पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया. कार्यक्रम के 115वें एपिसोड में पीएम मोदी ने अपने जीवन के महत्वपूर्ण पलों को याद किया. इसके साथ ही उन्होंने भारत के एनिमेटड सीरियल का भी जिक्र किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने किया एनिमेटड सीरियल का जिक्र
मन की बात कार्यक्रम के 115वें एपिसोड में पीएम मोदी ने मेक इन इंडिया का जिक्र करे हुए कहा कि भारत एनिमेशन दुनिया में नई क्रांति लाने वाला है. इस दौरान पीएम मोदी ने भारत के एनिमेटड सीरियल का जिक्र करते हुए कहा, “देश में क्रिएटिविटी की लहर चल रही है. जब छोटा भीम टीवी पर आता था तो बच्चे कितने खुश होते थे. हमारे दूसरे एनिमेटेड सिरियल मोटू-पतलू, हनुमान दुनिया भर में प्रचलित हैं. भारत का एनिमेशन दुनिया भर में प्रचलित है. कल वर्ल्ड एनिमेशन डे मनाया जाएगा. आइए भारत को मजबूत करें.”
एनिमेशन सेक्टर दूसरी इंडस्ट्री को ताकत दे रहा
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “एनिमेशन सेक्टर आज एक ऐसी इंडस्ट्री का रूप ले चुका है, जो दूसरी इंडस्ट्री को ताकत दे रहा है जैसे इन दिनों वीआर टूरिज्म (VR Tourism) बहुत प्रसिद्ध हो रहा है. आप वर्चुअल टूर के जरिए अंजता की गुफाओं को देख सकते हैं. कोणार्क मंदिर के कॉरिडोर में टहल सकते हैं या फिर वाराणसी के घाटों का आनंद ले सकते हैं.”
In the 115th episode of ‘Mann Ki Baat’, Prime Minister Narendra Modi said, “… Like Chhota Bheem, our other animated series Krishna, Motu-Patlu, Bal Hanuman also have fans all over the world. India’s animated characters and films are being liked all over the world due to their… pic.twitter.com/igUKYDnF0P
— ANI (@ANI) October 27, 2024
भारत के युवा अपनी क्रिएटिविटी को विस्तार दें
देशवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “पर्यटन स्थल का वर्चुअल टूर लोगों के मन में जिज्ञासा पैदा करने का माध्यम बन गया है. आज इस सेक्टर में एनिमेटर्स के साथ ही स्टोरी टेलर्स, लेखक, वाइस-ओवर एक्सपर्ट, म्यूजिशियन, गेम डेवलर्स, वीआर और एआर एक्सपर्ट उनकी भी मांग लगातार बढ़ती जा रही है. इस वजह से मैं भारत के युवाओं से कहूंगा कि अपनी क्रिएटिविटी को विस्तार दें. क्या पता दुनिया का अगला सुपर हिट एनिमेशन आपके कम्प्यूटर से निकले.”
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, “अब आत्मनिर्भर भारत अभियान, एक जन अभियान बन रहा है और हम हर क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं. जैसे इसी महीने लद्दाख के हानले में हमने एशिया की सबसे बड़ी इमेजिंग टेलीस्कोप MACE का भी उद्घाटन किया है. ये 4300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.”