‘कुंभ की परंपरा भारत को एक सूत्र में बांधती है…,’ ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 118वें एपिसोड में बोले PM Modi

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Mann Ki Baat: हर महीने के आखिरी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश के लोगों को संबोधित करते हैं. लेकिन इस बार आखिरी रविवार को गणतंत्र दिवस होने के कारण आज 19 जनवरी को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 118वें एपिसोड का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दी.

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि आप लोगों ने एक बात नोटिस की होगी कि हर बार मन की बात महीने की आखिरी रविवार को होती है, लेकिन इस बार हम एक सप्ताह पहले चौथे रविवार के बजाय तीसरे रविवार को ही कर रहे हैं, क्योंकि अगले सप्ताह रविवार के दिन ही गणतंत्र दिवस है, मैं सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं.

संविधान लागू होने के 75 साल हो रहे

‘मन की बात’ कार्यक्रम के 118वें एपिसोड में पीएम मोदी ने कहा कि इस बार का ‘गणतंत्र दिवस’ बहुत विशेष है. ये भारतीय गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ है. इस वर्ष संविधान लागू होने के 75 साल हो रहे हैं. मैं संविधान सभा के उन सभी महान व्यक्तित्वों को नमन करता हूं, जिन्होंने हमें हमारा पवित्र संविधान दिया.

महाकुंभ का किया जिक्र

कार्यक्रम के दौरान महाकुंभ का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महाकुंभ का उत्सव विविधता में एकता का उत्सव है. कुंभ की परंपरा भारत को एक सूत्र में बांधती है. महाकुंभ में युवाओं की भागीदारी बढ़ी है. इस दौरान पीएम मोदी ने गंगासागर मेला का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि गंगासागर मेला सद्भाव, एकता को बढ़ाता है.

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर की चर्चा

इस दौरान रीएम मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम से मनी. पीएम मोदी ने कहा कि हमें विरासत को सहेजना है, प्रेरणा लेना है.

स्पेस डॉकिंग की सफलता पर इसरो को दी बधाई

मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि देश स्पेस तकनीक में नई ऊंचाई हासिल कर रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि PIXXEL का प्राइवेट सैटेलाइट बड़ी उपलब्धि है. स्पेस डॉकिंग की सफलता के लिए पीएम मोदी ने इसरो को बधाई दी. उन्होंने कहा कि स्पेस डॉकिंग करने वाला भारत दुनिया का चौथा देश बन गया.

नेशनल वोटर्स डे को लेकर कही ये बात

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 25 जनवरी को नेशनल वोटर्स डे है. ये दिन इसलिए अहम है, क्योंकि इस दिन भारतीय निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी. हमारे संविधान निर्माताओं ने संविधान में हमारे चुनाव आयोग को, लोकतंत्र में लोगों की भागीदारी को, बहुत बड़ा स्थान दिया है. चुनाव आयोग ने हमारी मतदान प्रक्रिया को आधुनिक बनाया है, मजबूत किया है.

हमारा स्टार्टअप कल्चर बड़े शहरों तक ही सीमित नहीं

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले ही स्टार्टअप इंडिया के 9 साल पूरे हुए हैं. हमारे देश में जितने स्टार्टअप्स 9 साल में बने हैं, उनमें से आधे से ज्यादा Tier 2 और Tier 3 शहरों से हैं और जब यह सुनते हैं तो हर हिन्दुस्तानी का दिल खुश हो जाता है, यानि हमारा स्टार्टअप कल्चर बड़े शहरों तक ही सीमित नहीं है.

More Articles Like This

Exit mobile version