Mann Ki Baat: आज साल का आखिरी दिन है. 31 दिसंबर यानी आज के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीधे लोगों से कनेक्ट होने वाला कार्यक्रम मन की बात के 108वां एपिसोड का प्रसारण किया गया. इस दौरान पीएम मोदी ने देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी और विगत साल में देश की उपलब्धियों का जिक्र किया. पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को फिट रहने का संदेश दिया और AI टूल्स को लेकर भी युवाओं को मंत्र दिया.
कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कई लोगों से संवाद भी किया. वहीं, अपने संवाद के दौरान उन्होंने कई रोचक बातों का भी जिक्र किया. अपने मन के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी को 2024 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. ये 140 करोड़ भारतीयों की ताकत है कि इस वर्ष, हमारे देश ने, कई विशेष उपलब्धियां हासिल की हैं. 2024 में भी हमें इसी भावना और मोमेंटम को बनाए रखना है. साथियो, आज भी कई लोग मुझे चंद्रयान-3 की सफलता को लेकर सन्देश भेजते रहे हैं. मुझे विश्वास है कि मेरी तरह आप भी, हमारे वैज्ञानिकों और विशेषकर महिला वैज्ञानिकों को लेकर गर्व का अनुभव करते होंगे.
मन की बात में क्या बोले पीएम मोदी
मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मन की बात के द्वारा आपसे मिलकर, मैं, यही अनुभुति करता हूं, और आज तो, हमारी साझा यात्रा का ये 108वां एपिसोड है. मन की बात यानि आपके साथ मिलने का एक शुभ अवसर, और अपने परिवारजनों के साथ जब मिलते हैं, तो वो, कितना सुखद होता है, कितना संतोषदायी होता है. उन्होंने आगे कहा, “हमारे यहां 108 अंक का महत्व, उसकी पवित्रता, एक गहन अध्ययन का विषय है. माला में 108 मनके, 108 बार जप, 108 दिव्य क्षेत्र, मंदिरों में 108 सीढ़ियाँ, 108 घंटियां, 108 का ये अंक असीम आस्था से जुड़ा हुआ है.”
यह भी पढ़ें: New Year 2024: दिल्ली-एनसीआर में नए साल पर जश्न मनाने वाले हो जाएं अलर्ट, पुलिस ने जारी की एडवायजरी
सांग नाटू नाटू को लेकर कही ये बात
मन की बात कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि साथियो, जब नाटू-नाटू को ऑस्कर मिला तो पूरा देश खुशी से झूम उठा. ‘The Elephant Whisperers’ को सम्मान की बात जब सुनी तो कौन खुश नहीं हुआ. इनके माध्यम से दुनिया ने भारत की रचनात्मकता को देखा और पर्यावरण के साथ हमारे जुड़ाव को समझा. उन्होंने आगे कहा कि आज फिजिकल हेल्थ और वेल बीइंग की चर्चा तो खूब होती है, लेकिन इससे जुड़ा एक और बड़ा पहलू है मेंटल हेल्थ का है. मैं आप सभी से आग्रह करूंगा कि फिट इंडिया के सपने को साकार करने की दिशा में इनोवेटिव हेल्थ केयर स्टार्टअप के बारे में मुझे जरुर लिखते रहें.
‘हेल्दी रहें फिट रहें’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “साल 2024 की शुरुआत करने के लिए आपके पास अपनी फिटनेस से बड़ा संकल्प और क्या होगा. मेरे परिवारजनों, कुछ दिन पहले काशी में एक प्रयोग हुआ था, जिसे मैं ‘मन की बात’ के श्रोताओं को जरुर बताना चाहता हूं. मैं आज की युवा-पीढ़ी से आग्रह करूंगा कि रियल टाइम ट्रांसलेशन से जुड़े AI टूल्स को और एक्सप्लोर करें, उन्हें 100% फुल प्रूफ बनाएं.”
उन्होंने आगे कहा कि हमारी भारतभूमि को हर कालखंड में देश की विलक्षण बेटियों ने गौरव से भर दिया है. सावित्रीबाई फुले जी और रानी वेलु नाचियार जी देश की ऐसी ही दो विभूतियां हैं. सावित्रीबाई फुले जी का नाम आते ही सबसे पहले शिक्षा और समाज सुधार के क्षेत्र में उनका योगदान हमारे सामने आता है. वे हमेशा महिलाओं और वंचितों की शिक्षा के लिए जोरदार तरीके से आवाज उठाती रहीं.’
अयोध्या का भी पीएम मोदी ने किया जिक्र
मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, “अयोध्या में राम मंदिर को लेकर पूरे देश में उत्साह है, उमंग है. लोग अपनी भावनओं को अलग अलग तरह से व्यक्त कर रहे हैं. मेरे मन में एक बात आ रही है कि क्या हम सभी लोग ऐसी सारी रचनाओं को एक समान हैशटैग के साथ शेयर करें. मेरा आपसे अनुरोध है कि हैशटैग श्री राम भजन (#ShriRamBhajan) के साथ आप अपनी रचनाओं को सोशल मीडिया पर शेयर करें.”