PM मोदी ने पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से की मुलाकात, राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर विचारों का किया आदान-प्रदान

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Meet M Venkaiah Naidu:: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज, 25 जनू को पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात की. इस दौरान दोनों ने राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, एम वेंकैया नायडू से मुलाकात की. मुझे दशकों तक उनके साथ काम करने का अवसर मिला है और भारत की प्रगति के लिए उनके ज्ञान और जुनून की हमेशा प्रशंसा की है. मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘वेंकैया नायडू ने हमारे तीसरे कार्यकाल के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं.’’

“हमारी बातचीत में, हमने…”

पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी ‘एक्स’ पर मुलाकात के बारे में बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी ने उनसे त्यागराज मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात की. उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें भारत के प्रधानमंत्री के रूप में तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने पर हार्दिक बधाई दी. एक्‍स पर बैठक की तस्वीरें शेयर करते हुए पूर्व उपराष्ट्रपति नायडू ने लिखा, ‘‘हमारी बातचीत में, हमने राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर अपने विचारों का आदान-प्रदान किया.’’उन्‍होंने लिखा, ‘‘मुझे यकिन है कि आने वाले वर्षों में उनके नेतृत्व में भारत गौरव की नई ऊंचाइयों को छुएगा.’’

बता दें कि एम वेंकैया नायडू भारत के 13वें उपराष्ट्रपति के रूप में 11 अगस्त, 2017 से 10 अगस्त, 2022 तक इस पद पर रहे हैं.

यह भी पढ़े: Canada: कनाडाई सांसद ने की निज्जर को संसद में सम्मान देने की आलोचना, अपनी ही सरकार को घेरा

Latest News

Chaitra Navratri 2025: दुर्गाष्टमी के दिन जरूर करें ये उपाय, आदिशक्ति पूरी करेंगी हर मनोकामना

Chaitra Navratri 2025 Ashtami Upay: चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है. नवरात्रि का आठवां दिन मां जगदम्‍बा...

More Articles Like This