PM Modi MP Visit: आज अशोकनगर के आनंदपुर धाम आएंगे पीएम मोदी, गुरु जी महाराज मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi MP Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज शुक्रवार को मध्य प्रदेश के अशोकनगर स्थित आनंदपुर धाम आ रहे हैं. वे यहां पूजा-अर्चना करेंगे और मंदिर परिसर का भ्रमण भी करेंगे.

दोपहर 2 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे पीएम मोदी

मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi MP Visit) दोपहर लगभग दो बजे विशेष विमान से ट्रांजिट विजिट पर महाराजपुरा एयर फोर्स स्टेशन ग्वालियर पहुंचेंगे. यहां पांच मिनट रुकने के बाद अशोकनगर के लिए रवाना हो जाएंगे. ईसागढ़ के आनंदपुर धाम में लगभग दो घंटे रहेंगे और उसके बाद शाम छह बजकर 20 मिनट पर ग्वालियर से रवाना होंगे.

गुरु जी महाराज मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना

बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी गुरु जी महाराज मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे और आनंदपुर धाम स्थित मंदिर परिसर का भ्रमण भी करेंगे. आध्यात्मिक और पारमार्थिक उद्देश्य से स्थापित आनंदपुर धाम 315 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है. यहां आधुनिक गौशाला संचालित है, जिसमें 500 से अधिक गौवंश हैं. आनंदपुर ट्रस्ट यहां कृषि कार्य भी कर रहा है.

विशेष स्वास्थ्य शिविर किए जाते हैं आयोजित

श्री आनंदपुर ट्रस्ट ग्राम सुखपुर तहसील ईसागढ़ में 1977 से चैरिटेबल अस्पताल संचालित है. यहां मरीजों के लिए 125 बिस्तरों की व्यवस्था है. अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 600 मरीजों की ओ.पी.डी. संचालित है. यहां विभिन्न विशेषज्ञ मरीजों का उपचार करते हैं. वर्ष में विशेष स्वास्थ्य शिविर भी यहां आयोजित किए जाते हैं. ट्रस्ट द्वारा आनंद प्राथमिक विद्यालय सुखपुर, आनंद माध्यमिक विद्यालय आनंदपुर तथा आनंद मिडिल स्कूल ग्राम सुखपुर में संचालित हैं, जिसमें 62 शिक्षक-शिक्षिकाएं पदस्थ हैं और 1215 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं.

आनंदपुर धाम प्रवास को लेकर विशष इंतजाम

प्रधानमंत्री मोदी के आनंदपुर धाम प्रवास को लेकर प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं. राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा तैयारियों का पहले ही जायजा ले चुके हैं. श्री आनंदपुर ट्रस्ट के अन्य महत्वपूर्ण सत्संग केन्द्र श्री प्रयागधाम जिला पुणे (महाराष्ट्र), श्री आनंदपुर सत्संग ट्रस्ट जम्मू, अमरधाम चैम्बूर मुंबई (महाराष्ट्र), विवेक धाम बेंगलुरु (कर्नाटक), स्वरूप धाम पथरीताल गोंडा (उ.प्र.), आनंदधाम पंचगुणी जिला सतारा (महाराष्ट्र), आनंदधाम वसंतकुंज (दिल्ली) तथा श्री संतनगर जिला धौलपुर (राजस्थान) में संचालित हैं. मध्य प्रदेश में पुनीत धाम जिला शिवपुरी, परमधाम जिला ग्वालियर और सुखधाम जिला इंदौर में ट्रस्ट के सत्संग केन्द्र स्थापित हैं.

ये भी पढ़ें- Mahatma Jyotiba Phule Jayanti: महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती आज, पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Latest News

Ambedkar Jayanti 2025: बाबासाहेब अंबेडकर के वो प्रेरणादायक विचार, जो बदल देंगे आपकी जिंदगी

Ambedkar Jayanti 2025: समाज सुधारक और भारतीय संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर (Bhimrao Ambedkar) का जन्म 14 अप्रैल, 1891...

More Articles Like This

Exit mobile version