PM Modi Nagpur Visit: पीएम मोदी का नागपुर दौरा आज, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
PM Modi Nagpur Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, आज (30 मार्च) को नागपुर का दौरा करेंगे. जहां वो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार के स्मारक पर जाएंगे. RSS के हेडगेवार स्मृति मंदिर में पीएम मोदी डॉक्टर हेडगेवार एवं गोलवलकर की समाधि का दर्शन करेंगे और वहां पुष्प अर्पित करेंगे. नागपुर पहुँचने पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत पूर्व सरकार्यवाह भैया जी जोशी करेंगे.
आरएसएस के जानकारों के अनुसार, पीएम मोदी दूसरे प्रधानमंत्री होंगे जो संघ के रेशम बाग हेडगेवार स्मृति मंदिर पहुंचेंगे. इससे पहले, पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई रेशम बाग स्मृति मंदिर में 27 अगस्त 2000 को पहुंचे थे. अटल बिहारी वाजपेई जब पीएम थे तो उस दौरान रेशम बाग के साथ-साथ वो दीक्षाभूमि भी गए थे.

पीएम मोदी दीक्षा भूमि का भी करेंगे दौरा

इस दौरान पीएम मोदी माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर के विस्तार भवन की आधारशिला भी रखेंगे. वहीं  आरएसएस के जानकारों का कहना है कि पीएम के तौर पर वो पहली बार रेशम बाग पहुंचेंगे. उससे पहले वह स्वयंसेवक की हैसियत से कई बार रेशम बाग के स्मृति मंदिर जा चुके हैं. पीएम मोदी अपने एक दिवसीय दौर में दीक्षा भूमि का भी दौरा करेंगे. यह उनका आठ साल बाद दीक्षा भूमि का दूसरा दौरा होगा. पीएम मोदी इस बार लगभग 15 मिनट तक वहां रुकेंगे.

गौतम बुद्ध को करेंगे नमन 

इसके बाद पीएम मोदी गौतम बुद्ध को नमन करेंगे. इस मौके पर डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर स्मारक समिति दीक्षाभूमि की तरफ से पीएम मोदी का स्वागत किया जाएगा. ट्रस्ट की तरफ से डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर द्वारा लिखित पुस्तक बुद्ध और उनका धम्म और दीक्षा भूमि की गोल्डन प्रतिकृति भी पीएम नरेंद्र मोदी को भेट की जाएगी. पीएम मोदी माधव नेत्रालय से 11:30 बजे के आस पास एयरपोर्ट की तरफ रवाना हो जाएंगे. एयरपोर्ट पहुंचने के बाद पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से सोलर कंपनी पहुंचेंगे. सोलर कंपनी में करीब वह आधे घंटे तक रहेंगे. सोलर एक्सप्लोसिव के जरिए भारतीय सेना के लिए मल्टी मॉडल ग्रेनाइट्स और अन्य गोला बारूद बनाया जाता है. पीएम मोदी 1.30 बजे के आसपास अपने अगले कार्यक्रम के लिए छत्तीसगढ़ रवाना हो जाएंगे.
Latest News

चिली के राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी सदस्यता का किया समर्थन, ट्रंप नीति केा लेकर कही ये बात

Gabriel Boric Font: इन दिनों चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट भारत दौरे पर है. इसी बीच बुधवार को उन्‍होंने भारतीय विश्व मामलों...

More Articles Like This

Exit mobile version