PM Modi on Budget: बोले PM मोदी- देश को समृद्धि की ओर ले जाएगा यह बजट

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi on Budget: आज (मंगलवार) को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश किया. बजट में किए गए प्रावधानों पर पीएम मोदी ने खुशी जताते हुए कहा कि यह बजट देश को समृद्धि की ओर लेकर जाएगा और इस बजट में समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है.

पीएम मोदी ने कहा कि ‘ये शक्ति देने वाला बजट है. ये किसानों-युवाओं को प्रगति की राह पर ले जाना वाला बजट है. पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं. ये उनकी आर्थिक प्रगति में निरंतरता का बजट है. ये युवाओं को अनगिनत मौके देने वाला बजट है. इस बजट से मिडिल क्लास को नई ताकत मिलेगी. ये जनजातीय समाज, दलित, पिछड़ों को सशक्त करने की मजबूत योजनाओं के साथ आया है. इस बजट से महिलाओं की आर्थिक भागीदारी सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी.’

‘इस बजट से व्यापारियों, लघु उद्योगों को प्रगति का नया रास्ता मिलेगा’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘इस बजट से व्यापारियों, लघु उद्योगों को प्रगति का नया रास्ता मिलेगा. बजट में उत्पादन पर भी बल है, इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी बल है. इससे आर्थिक विकास को गति मिलेगी और गति को भी निरंतरता मिलेगी. रोजगार और स्वरोजगारों को पैदा करना हमारी सरकार की पहचान रही है. आज का बजट इसे और सुदृढ़ करता है.’

पीएम ने कहा, ‘इस बजट में सरकार ने एमप्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेटिव का ऐलान किया है. इस योजना के तहत जीवन में पहली नौकरी पाने वाले युवा की पहली तनख्वाह हमारी सरकार देगी. कौशल विकास और उच्च शिक्षा के लिए मदद हो या फिर एक करोड़ नौजवानों को इंटर्नशिप की योजना, इसे युवाओं के, गरीब के, मेरे बेटे-बेटी, देश की टॉप कंपनियों में काम करेंगे. उनके लिए संभावनाओं के नए द्वार खुलेंगे.’

‘हम मिलकर देश को औद्योगिक हब बनाएंगे’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार, ‘हमें हर शहर, हर गांव, हर घर आंत्रप्रेन्योर्स बनाने हैं. हमने बिना गारंटी मुद्रा लोन की लिमिट बढ़ाकर 10 लाख से 20 लाख किया गया है. इससे पिछड़े, दलितों, आदिवासियों को लाभ मिलेगा. हम मिलकर देश को औद्योगिक हब बनाएंगे. देश का एमएसएमई सेक्टर देश का केंद्र बना है. छोटे उद्योगों की बड़ी ताकत हमारा अहम कदम है. इस बजट में उनके लिए ईज ऑफ क्रेडिट बढ़ाने का इंतजाम किया गया है.’

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This

Exit mobile version