जम्मू-कश्मीरः सोमवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर पहुंचे. यहां प्रधानमंत्री ने सोनमर्ग टनल का उद्घाटन किया. इस अवसर पर सीएम उमर अब्दुल्ला और एलजी मनोज सिन्हा सिन्हा मौजूद रहे.
टनल का निर्माण करने वाली टीम से पीएम मोदी ने बात की
जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरंग का निरीक्षण किया. पीएम मोदी ने टनल का निर्माण करने वाली टीम से बात की. टीम ने सुरंग के बारे में पीएम को जानकारी दी. साथ ही बताया कि उन्हें किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. इस दौरान सीएम उमर अब्दुल्ला, एलजी मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद हैं.
#WATCH | Sonamarg, Jammu & Kashmir: After inaugurating the Z-Morh tunnel, Prime Minister Narendra Modi inspects the tunnel.
CM Omar Abdullah, LG Manoj Sinha and Union Minister Nitin Gadkari are also present.
(Source: DD/ANI) #KashmirOnTheRise pic.twitter.com/FbOP7COfzm
— ANI (@ANI) January 13, 2025
इस सुरंग के शुरू होने के बाद आम लोगों के साथ ही देश के सशस्त्र बलों को भी बड़ा फायदा होने की उम्मीद की जा रही है. जेड मोड़ सुरंग श्रीनगर-लेह हाईवे (NH-1) पर बनाई गई है. ये सुरंग डबल लेन है और इसकी लंबाई 6.4 किलोमीटर तक की है. डबल लेन ये टनल श्रीनगर को सोनमर्ग से जोड़ेगी.
#WATCH | Jammu & Kashmir: Prime Minister Narendra Modi to inaugurate the Z-Morh tunnel in Sonamarg today.
The 6.4-km tunnel worth over Rs 2,700 crore on the Srinagar-Leh highway will keep Sonamarg open to tourists round the year and is also touted as a major milestone to… pic.twitter.com/J7W4yJXPO2
— ANI (@ANI) January 13, 2025
लोगों को टनल से ऑल वेदर कनेक्टिविटी मिलेगी
सर्दी के मौसम में बर्फबारी के कारण इस क्षेत्र में हाईवे 6 महीने बंद रहता है. हालांकि, अब जेड मोड़ सुरंग का उद्घाटन होने के बाद लोगों को टनल से ऑल वेदर कनेक्टिविटी मिलेगी. इस परियोजना से स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलने और क्षेत्र में बेरोजगारी खत्म करने में मदद मिलने की उम्मीद है.
#WATCH | Sonamarg, Jammu & Kashmir: Prime Minister Narendra Modi inaugurated the Z-Morh tunnel
CM Omar Abdullah, LG Manoj Sinha and Union Minister Nitin Gadkari were also present.
(Source: DD/ANI) pic.twitter.com/kS3jjgonfK
— ANI (@ANI) January 13, 2025
सर्दियों में बहुत खूबसूरत होता है सोनमर्ग का नजारा
दरअसल, सर्दियों में सोनमर्ग का नजारा बहुत खूबसूरत होता है, लेकिन सड़क बंद होने के कारण पर्यटकों को यहां आने में समस्या होती है. हालांकि, अब जेड मोड़ सुरंग की मदद से श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच साल भर की कनेक्टिविटी इस जगह की वैश्विक अपील को बढ़ाएगी. अब पर्यटक सालभर सोनमर्ग आ सकते हैं. माना जा रहा है कि सोनमर्ग देश में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में मशहूर होगा. इस जगह पर विदेशी सैलानियों के भी आने की उम्मीद है.
अब 70 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से चलेंगे वाहन
जेड-मोड़ सुरंग की मदद से श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच यात्रा का समय भी काफी कम हो गया है. इस सुरंग की मदद से सेना को भी फायदा मिलेगा. पहले इस रूट पर गाड़ियां घुमावदार सड़कों पर 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती थीं. हालांकि, अब वाहन 70 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से चलेंगे. इसके साथ ही जेड-मोड़ सुरंग से प्रति घंटे 1000 वाहन गुजर सकते हैं. सुरंग बनने के बाद द्रास और कारगिल जैसे क्षेत्र भी साल भर मुख्य क्षेत्र से जुड़े रहेंगे.