PM मोदी कश्मीर दौरे पर, सोनमर्ग टनल का किया उद्घाटन, CM और LG रहे मौजूद

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

जम्मू-कश्मीरः सोमवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर पहुंचे. यहां प्रधानमंत्री ने सोनमर्ग टनल का उद्घाटन किया. इस अवसर पर सीएम उमर अब्दुल्ला और एलजी मनोज सिन्हा सिन्हा मौजूद रहे.

टनल का निर्माण करने वाली टीम से पीएम मोदी ने बात की
जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरंग का निरीक्षण किया. पीएम मोदी ने टनल का निर्माण करने वाली टीम से बात की. टीम ने सुरंग के बारे में पीएम को जानकारी दी. साथ ही बताया कि उन्हें किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. इस दौरान सीएम उमर अब्दुल्ला, एलजी मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद हैं.

इस सुरंग के शुरू होने के बाद आम लोगों के साथ ही देश के सशस्त्र बलों को भी बड़ा फायदा होने की उम्मीद की जा रही है. जेड मोड़ सुरंग श्रीनगर-लेह हाईवे (NH-1) पर बनाई गई है. ये सुरंग डबल लेन है और इसकी लंबाई 6.4 किलोमीटर तक की है. डबल लेन ये टनल श्रीनगर को सोनमर्ग से जोड़ेगी.

लोगों को टनल से ऑल वेदर कनेक्टिविटी मिलेगी
सर्दी के मौसम में बर्फबारी के कारण इस क्षेत्र में हाईवे 6 महीने बंद रहता है. हालांकि, अब जेड मोड़ सुरंग का उद्घाटन होने के बाद लोगों को टनल से ऑल वेदर कनेक्टिविटी मिलेगी. इस परियोजना से स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलने और क्षेत्र में बेरोजगारी खत्म करने में मदद मिलने की उम्मीद है.

सर्दियों में बहुत खूबसूरत होता है सोनमर्ग का नजारा
दरअसल, सर्दियों में सोनमर्ग का नजारा बहुत खूबसूरत होता है, लेकिन सड़क बंद होने के कारण पर्यटकों को यहां आने में समस्या होती है. हालांकि, अब जेड मोड़ सुरंग की मदद से श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच साल भर की कनेक्टिविटी इस जगह की वैश्विक अपील को बढ़ाएगी. अब पर्यटक सालभर सोनमर्ग आ सकते हैं. माना जा रहा है कि सोनमर्ग देश में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में मशहूर होगा. इस जगह पर विदेशी सैलानियों के भी आने की उम्मीद है.

अब 70 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से चलेंगे वाहन
जेड-मोड़ सुरंग की मदद से श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच यात्रा का समय भी काफी कम हो गया है. इस सुरंग की मदद से सेना को भी फायदा मिलेगा. पहले इस रूट पर गाड़ियां घुमावदार सड़कों पर 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती थीं. हालांकि, अब वाहन 70 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से चलेंगे. इसके साथ ही जेड-मोड़ सुरंग से प्रति घंटे 1000 वाहन गुजर सकते हैं. सुरंग बनने के बाद द्रास और कारगिल जैसे क्षेत्र भी साल भर मुख्य क्षेत्र से जुड़े रहेंगे.

Latest News

‘हम किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम’, भारतीय सेना के अध्यक्ष ने LAC और L0C को लेकर दुश्मनों को दी चेतावनी

Indian Army Chief: भारतीय सेना के प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सोमवार को एलएसी (चीन) और एलओसी (पाकिस्‍तान) की...

More Articles Like This