PM Modi on Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक दोनों सदनों में पास, पीएम मोदी बोले- ‘इससे उन लोगों को मदद मिलेगी…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
PM Modi on Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल अब लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी पास हो गया है. इस बिल को लेकर दोनों सदनों में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. गुरुवार, 3 अप्रैल को राज्यसभा में इस बिल पर चर्चा हुई और फिर वोटिंग कराई गई. इसमें 128 सांसदों ने बिल के पक्ष में वोट दिया, जबकि 95 ने इसका विरोध किया. राज्यसभा से बिल पास होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर पर अपने विचार रखे.
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लगातार चार ट्वीट किए हैं. पीएम मोदी ने लिखा, “संसद के दोनों सदनों द्वारा वक्फ (संशोधन) विधेयक और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक का पारित होना सामाजिक-आर्थिक न्याय, पारदर्शिता और समावेशी विकास के लिए हमारी सामूहिक खोज में एक महत्वपूर्ण क्षण है. इससे विशेष रूप से उन लोगों को मदद मिलेगी जो लंबे समय से हाशिये पर हैं, जिससे उन्हें आवाज़ और अवसर दोनों से वंचित रखा गया है.”

“गरीब पसमांदा मुसलमानों के हितों को नुकसान पहुंचता था”

उन्होंने कहा, “दशकों से वक्फ व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही का अभाव था. इससे खास तौर पर मुस्लिम महिलाओं, गरीब मुसलमानों, पसमांदा मुसलमानों के हितों को नुकसान पहुंचता था. संसद द्वारा पारित कानून पारदर्शिता को बढ़ाएंगे और लोगों के अधिकारों की रक्षा भी करेंगे.

“नागरिकों की गरिमा को प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध”

प्रधानमंत्री ने अंत में लिखा, “अब हम ऐसे युग में प्रवेश करेंगे जहां ढांचा अधिक आधुनिक और सामाजिक न्याय के प्रति संवेदनशील होगा. व्यापक रूप से, हम प्रत्येक नागरिक की गरिमा को प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसी तरह हम एक अधिक मजबूत, अधिक समावेशी और अधिक दयालु भारत का निर्माण भी कर सकते हैं.

Latest News

Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर किया हमला, एक शख्स की मौत

Russia Ukraine War: यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध के बीच रूस ने अपने हमले तेज कर दिए हैं....

More Articles Like This