PM मोदी ने की 2023-24 में रक्षा उत्पादन में भारत की अब तक की सर्वाधिक वृद्धि की सराहना, ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कही ये बात!

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा उत्पादन में 2023-24 में दर्ज की गई अब तक की सबसे अधिक वृद्धि की सराहना की. उन्होंने कहा, भारत को एक अग्रणी वैश्विक रक्षा विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए सरकार एक सहायक वातावरण तैयार करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और इससे सुरक्षा तंत्र को तो मजबूती मिलेगी ही, यह देश को आत्मनिर्भर भी बनाएगा. पीएम मोदी ने शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से ‘एक्स’ पर पोस्ट की उस जानकारी पर प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही, जिसमें उन्होंने बताया, भारत ने 2023-24 में रक्षा उत्पादन के मूल्य में अब तक की सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की है. राजनाथ सिंह ने कहा, ‘2023-24 में उत्पादन का मूल्य 1,26,887 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है जो पिछले वित्तीय वर्ष के उत्पादन मूल्य की तुलना में 16.8 प्रतिशत अधिक है.’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके जवाब में सोशल मीडिया मंच ‘एक्‍स‘ पर पोस्‍ट कर कहा कि ‘बहुत उत्साहजनक घटनाक्रम. उन सभी को बधाई, जिन्होंने इस उपलब्धि में योगदान दिया है. हम अपनी क्षमताओं को और बढ़ाने तथा भारत को एक अग्रणी वैश्विक रक्षा विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करने के मकसद से एक सहायक वातावरण तैयार करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. यह हमारे सुरक्षा तंत्र को बढ़ाएगा और हमें आत्मनिर्भर बनाएगा.’’

इससे पहले, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने X पर लिखा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मेक इन इंडिया कार्यक्रम साल दर साल नए मील के पत्थर पार कर रहा है. उन्होंने आगे लिखा, भारत ने 2023-24 में रक्षा उत्पादन के मूल्य में अब तक की सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की है। 2023-24 में उत्पादन का मूल्य 1,26,887 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो पिछले वित्तीय वर्ष के उत्पादन मूल्य से 16.8 प्रतिशत अधिक है. उन्होंने रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों और रक्षा उत्पाद बनाने वाले अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों तथा निजी उद्योग सहित भारतीय उद्योग को बधाई दी.

यह भी पढ़े: Budget 2024: आंध्र प्रदेश के सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की मुलाकात, बैठक में की ये मांग

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This