PM Modi on RSS: रविवार, 16 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रसिद्ध अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन की बातचीत का पॉडकास्ट जारी हुआ. इस पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अपनी यात्रा, इसके मूल्यों और समाज में इसके योगदान पर खुलकर बात की. लेक्स फ्रीडमैन ने पीएम मोदी से सवाल किया कि 8 साल की उम्र में वह RSS से कैसे जुड़े और इस संगठन ने उनके विचारों को किस तरह प्रभावित किया? इस पर पीएम मोदी ने अपने बचपन के अनुभव साझा किए.
#WATCH | प्रधानमंत्री @narendramodi ने लेक्स फ्रिडमैन के साथ पॉडकास्ट में RSS से अपने जुड़ाव के बारे में बात करते हुए कहा, "मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मैंने RSS जैसे प्रतिष्ठित संगठन से जीवन का सार और मूल्य सीखा। मुझे उद्देश्यपूर्ण जीवन मिला…"
उन्होंने आगे कहा,… pic.twitter.com/uUjEMhMaZV
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) March 16, 2025