Andhra Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दक्षिण भारत के दौरे पर हैं. वे आज आंध्र प्रदेश पहुंच हैं. उन्होंने लेपाक्षी में वीरभद्र मंदिर में पूजा-अर्चना भी की. उसके बाद वह तेलुगु भाषा में रंगनाथ रामायण के छंद भी सुने. आंध्र प्रदेश के बाद पीएम मोदी केरल दौरे पर भी जाएंगे. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) के जरिए बताया था, “अगले दो दिनों में आंध्र प्रदेश और केरल के लोगों के बीच रहूंगा.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi sings 'Shri Ram Jai Ram' bhajan at the Veerbhadra Temple in Lepakshi, Andhra Pradesh pic.twitter.com/6F0lyyQSXN
— ANI (@ANI) January 16, 2024
आज (16 जनवरी) को मुझे लेपाक्षी में वीरभद्र मंदिर में प्रार्थना करने का अवसर मिलेगा. यहां मैं तेलुगु भाषा में रंगनाथ रामायण के छंद भी सुनूंगा. उसके बाद राष्ट्रीय राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर और नारकोटिक्स अकादमी के नए परिसर का उद्घाटन करूंगा.” पीएम मोदी ने आगे बताया, 17 जनवरी को वो केरल जाएंगे. उन्होंने आगे बताया, “17 जनवरी को मैं कोच्चि में गुरुवयूरी मंदिर, त्रिप्रयार श्री रामास्वामी मंदिर में प्रार्थना करूंगा. उसके बाद कोच्चि में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करूंगा, जहां प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा.”